महाकुंभ में रविवार को बढ़ी भीड़ (सोर्स: सोशल मीडिया)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रह महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अपार भीड़ उमड़ रही हैं। रोजाना एक करोड़ अधिक श्रद्धालु महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे है। आज रविवार की छुट्टी होने के चलते महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ गई है। अपने परिवार के साथ बड़ी संख्या में लोग आए हैं। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है साथ ही सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए गए हैं।
प्रयागराज प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन भी बंद कर दिया है। श्रद्धालुओं के वाहनों को संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोका जा रहा हैं। लोगों को पार्किंग और स्टेशन से पैदल ही संगम तक जाना पड़ रहा है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। ऐसे में श्रद्धालु जहां शॉर्टकट मिल जा रहा है वहीं से रास्ता बना ले रहे हैं। श्रद्धालुओं ने सेक्टर एक में भी रोड किनारे लगी जालियों को तोड़कर रास्ता बना लिया।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद महाकुंभ मेले में आने वाले लोगों में कमी आएगी, लेकिन आसपास के जिलों और प्रदेशों से लोग अभी लगातार महाकुंभ मैं स्नान के लिए आ रहे हैं स्थानीय पुलिस तथा मेला प्रबंधन में जुटे लोग प्रति अन्य प्रदेशों और अन्य जिलों से आने वाली गाड़ियों को मेला क्षेत्र से लगभग 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर ही रोक दे रहे हैं या किसी और तरफ डायवर्ट करके भेजने की कोशिश कर रहे हैं।
इस लेकर अभी भी कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है हर दिन यह स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। इसकी वहज से अभी भी लोगों को लंबी दूरी पैदल चलकर तय करने पड़ रही है वहीं बुजुर्गों को भी संगम तक जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
महाकुंभ पहुंचने वाली गाड़ियों से लग रहा जाम (सोर्स: सोशल मीडिया)
इसके अलावा महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए दिन किसी न किसी बड़े आयोजन के चलते लोग वहां आ रहे हैं साथ ही वीआईपी मूवमेंट भी काम नहीं हो पा रहा है हर दिन कोई बड़ा राजनेता या सेलिब्रिटी संगम में स्नान के लिए पहुंच रहा है जिससे लोगों में मेले का क्रेज अभी भी बना हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि यह भीड़ महाशिवरात्रि तक जारी रहेगी और अगर ऐसा ही चला रहा तो महाकुंभ मेले को अगले कुछ दिनों तक बढ़ाया भी जा सकता है।
बता दें कि आज महाकुंभ का 35वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। इतिहास में यह सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। महाकुंभ के अभी 10 दिन और बचे हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन होगा।
महाकुंभ की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज महाकुंभ आएंगे। वह सेक्टर-25 में ‘जलवायु सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) जाएंगे। सेक्टर- 21 में आयोजित प्रदीप मिश्रा की कथा में भी शामिल होंगे।