
भूपेन्द्र चौधरी (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP BJP President: भाजपा काफी समय से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतज़ार कर रही है। फिलहाल जेपी नड्डा अध्यक्ष की कुर्सी पर बने हुए हैं, जिनका टर्म 2024 में खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश में भी भाजपा को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। जिसे लेकर अभी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस बारे में एक अहम बयान दिया है, जिससे तीन नामों पर ज़ोरदार चर्चा हो रही है।
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है, और संगठन इस बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है। अमेठी के एक दिन के दौरे पर आए भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी के जिला ऑफिस में पार्टी अधिकारियों और लोकल नेताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान सांगठनिक क्रियाकलापों और आने वाले प्रोग्राम और वोटर रिवीजन कैंपेन पर चर्चा हुई।
राज्य में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तीन नामों पर जोर-शोर से चर्चा हो रही है। इनमें ब्राह्मण कैंडिडेट के तौर पर हरीश द्विवेदी रेस में सबसे आगे हैं। दो बार सांसद रहे द्विवेदी 2024 का लोकसभा चुनाव हार गए थे और अभी असम में पार्टी के इंचार्ज हैं। वह पहले नेशनल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने लंबे समय तक संगठन में काम किया है।
जब ओबीसी उम्मीदवारों की बात आती है, तो बीएल वर्मा का नाम सबसे पहले आता है। बीएल वर्मा लोध समुदाय से आते हैं और गैर-यादव ओबीसी वोट बैंक पर असर डालने के लिए एक अच्छे उम्मीदवार साबित हो सकते हैं। बीएल वर्मा केंद्रीय नेतृत्व के भी करीबी हैं। एक और ओबीसी उम्मीदवार धर्मपाल सिंह हैं, जो योगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह भी लोध समुदाय से आते हैं और गैर-यादव ओबीसी वोट बैंक पर उनका असर है।
भूपेंद्र चौधरी ने रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा कि भाजपा संगठन पूरी तरह से पार्टी के संवैधानिक ढांचे के अनुसार काम करता है। उन्होंने कहा, “केंद्रीय नेतृत्व के व्यस्त शेड्यूल के कारण, संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई है। लेकिन अब उलटी गिनती शुरू हो गई है, और पार्टी को जल्द ही एक नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा।”
यह भी पढ़ें: पहले आया ‘फायरब्रांड’ महिला नेता का नाम…अब BL संतोष पहुंचे लखनऊ, BJP को मिल गया सपा के PDA का तोड़
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सरकार के बीच हाल ही में हुई बैठक के बारे में सवालों का जवाब देते हुए, भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के भविष्य के स्वरूप के लिए जमीनी काम लगभग पूरा हो चुका है। स्थानीय समितियों के चुनाव पूरे हो चुके हैं। हमने 98 जिलों में से 84 जिला अध्यक्षों की घोषणा पहले ही कर दी है। हमारा संगठन नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।






