बाबा आत्मेश्वर मंदिर, गर्भ गृह (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Huge Fire Broke In Baba Atmeshwar Temple: बनारस के आत्मेश्वर मंदिर में शनिवार की रात एक भीषण हादसा हो गया। मंदिर की इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अफरा-तफरी में अस्पताल भर्ती किया गया। दरअसल, हर साल सावन के महीने में पूर्णिमा के अवसर पर आत्मेश्वर मंदिर में स्थापित बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है। इस बार भी मंदिर में इस उत्सव को जोर-शोर से मनाने की तैयारी चालू थी।
लेकिन पूजा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग दौड़ते-भागते खुद को बचते बचाते मंदिर के प्रांगण से अपनी जान बचाते हुए निकले।
दरअसल हुआ यूं कि मंदिर बनारस के मां संकठा जी मंदिर के बगल में बने आत्मेश्वर मंदिर में स्थापित बाबा के दरबार में विशेष श्रृंगार पूजा के दौरान भीषण आग लग गई। पूजा के इस विशेष दिन मंदिर को हर साल सजाने की परंपरा है। इस साल मंदिर को रूई से सजाया गया था। पूरा मंदिर रूई से सजा था। ऐसे में जब भगवान का श्रृंगार किया जा रहा था, और फिर आरती की जा रही थी। उसी दौरान आरती करते वक्त रूई और आग का सामना कुछ ऐसा हुआ कि मंदिर में आग लग गई और यह लगी आग तेजी से फैलती चली गई।
अचानक आग लगने से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। लोग जान बचाते हुए भागने लगे। इस दौरान एक -दूसरे पर गिरने की वजह से बहुत लोग घायल भी हो गए, जिन्हें बाद में व्यवस्था कर जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती किया गया।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान
मंदिर परिसर में अचानक लगी आग से सभी हतप्रभ रह गए। ऐसे में कल की इस घटना पर कांग्रेस नेता अजय राय ने ट्वीट कर दुख जताया है। उनका कहना है कि बनारस के मां संकठा मंदिर के बगल में स्थित आत्मेश्वर मंदिर में लगी भीषण आग से जितने भी श्रद्धालु घायल हुए हैं उनके प्रति मेरी सद्भावना है, मैं जल्द से जल्द उनके स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
इस घटना में घायलों को राहत देने में स्थानीय लोगों की बड़ी मदद रही, मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए और आस-पास के लोगों के सहयोग से घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया, जिसकी मदद से दुर्घटना पर काबू पाने बहुत मदद मिली।