मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फोटो- सोशल मीडिया
CM Yogi on Bareilly Violence: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विकसित यूपी @2047’ कार्यक्रम में यूपी की प्रगति गिनाते हुए माफिया, परिवारवाद और दंगाइयों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की बात कही। उन्होंने कहा कि 2047 तक यूपी को 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा।
बरेली में हुए विवाद को लेकर योगी ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, “एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने साफ कर दिया कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा। हमने ऐसा सबक सिखाया कि उसकी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी।”
योगी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने ‘चाचा-भतीजा मॉडल’ के तहत हर जिले में माफिया राज चलने दिया। सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेता माफियाओं के सामने झुकते थे। उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर तैयार किया है।” उनकी सरकार ने माफिया को खत्म कर विकास की नींव रखी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की घटना पर कहा- “बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है। वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा। हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी।” योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि 2017 के बाद उनकी सरकार ने दंगाइयों को चुन-चुनकर सजा दी और ऐसी भाषा में जवाब दिया, जो वे समझते थे।
#WATCH लखनऊ (यूपी): ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,” पर्व और त्योहारों के दौरान आपने देखा होगा कि जब भी पर्व आते थे तब उत्पाद शुरू हो जाता था। अब उत्पादियों और उपद्रवियों को पता लगेगा और उन्हें उनकी सात पीढ़ियां याद आएंगी क्योंकि… pic.twitter.com/YMXXnUnfmY — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
बरेली में पिछले जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया है। यह हिंसा ‘आई लव मोहम्मद’ के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की थी, जिसमें तोड़फोड़, पथराव और पुलिस पर फायरिंग की गई थी।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 1700 अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ 10 FIR दर्ज की हैं, और 39 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में पहले तौकीर रजा को हाउस अरेस्ट किया गया था, लेकिन बाद में देर रात उन्हें फाइक एन्क्लेव से किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ के लिए ले जाया गया। पुलिस उनके और उनके समर्थकों के मोबाइल फोन की जांच कर रही है ताकि हिंसक प्रदर्शन में उनकी भूमिका स्पष्ट हो सके। आज उनकी औपचारिक गिरफ्तारी होने की संभावना है।
सीएम योगी ने बताया कि यूपी अब 70 हजार करोड़ रुपये के रेवेन्यू सरप्लस वाला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि 2016-17 में यूपी की प्रति व्यक्ति आय 45,000 रुपये थी, जो अब 1.2 लाख रुपये हो गई है। राज्य की जीएसडीपी 35 लाख करोड़ तक पहुंच चुकी है।
#WATCH | Lucknow: At Times of India’s ‘Developed Uttar Pradesh Vision @ 2047’ program, UP CM Yogi Adityanath says, “.. As India progresses, the state with India’s largest population cannot simply turn a blind eye and sit idly by. The 25 crore people of Uttar Pradesh also have… pic.twitter.com/ifVT4srDlE — ANI (@ANI) September 27, 2025
योगी ने कहा कि आज यूपी में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे, मेट्रो और हवाई अड्डे हैं। जेवर एयरपोर्ट जल्द ही राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपी देश में गन्ना, चीनी, इथनॉल और खाद्यान्न उत्पादन में नंबर एक है। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में भी यूपी का योगदान 55% है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी अब भारत की आर्थिक रीढ़ बनने जा रहा है। उन्होंने 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य दोहराया और बताया कि इसके लिए आधारशिला रख दी गई है। उन्होंने कहा, “अब मजबूत इमारत खड़ी करने का समय है।”
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का नया दांव, संसदीय समितियों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव; शशि थरूर की होगी चांदी
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रही है। पूर्व सरकारों ने जहां हर जिले को माफिया दिया, हमने वहां स्वास्थ्य और शिक्षा दी। उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत 2047’ के लिए यूपी से अब तक 6 लाख सुझाव मिले हैं।