अखिलेश यादव (सोर्स:-सोशल मीडिया)
लखनऊ: कोलकाता में डॉक्टर हत्या मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर लोग और जूनियर डॉक्टर्सों में सीएम ममता बनर्जी को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, इसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम ममता बनर्जी का बचाव करते हुए बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
आजमगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्रेनी डॉक्टर हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बचाव करते हुए कहा कि वह (ममता बनर्जी) खुद एक महिला हैं और महिला का दुख समझती है।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधन के दौरान सपा प्रमुख ने कहा कि वह खुद एक महिला हैं और महिलाओं का दर्द समझती हैं। इस मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य संस्था से होनी थी उन्होंने करा ली है। अखिलेश यादव ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव से पहले मझधार में फंसी JJP, 4 विधायकों के बाद अब पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने छोड़ा साथ
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा इस मामले में राजनीति कर रही है। जो उसे नहीं करना चाहिए। इस घटना को लेकर डॉक्टर विरोध कर रहे हैं लेकिन भाजपा राजनीति कर रही है। इसेतक साथ ही अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश का उदाहारण देते हुए कहा कि सोनभद्र में बेटी की साथ जो हुआ, लखनऊ में दलित महिला ने सीएम कार्यालय में आत्मदाह कर लिया इस पर बीजेपी के लोग नहीं बोल रहे हैं। पत्रकार अगर आवाज उठाता है तो उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।
बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और दिल्ली सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधी ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय पहुंच कर अपनी मांग रखी। जहां मंत्रालय के प्रतिनिधियों द्वारा उनकी मांगों को सुनकर समीति बनाने की बात मान ली गई है। साथ ही डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया है।
केंद्रीय मंत्रालय की ओर से उनकी सुरक्षा के लिए सुझाव के लिए एक समिति के गठन करने की बात कही गई है। राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव से पहले मझधार में फंसी JJP, 4 विधायकों के बाद अब पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने छोड़ा साथ
बता दें इस मामले में CBI अपनी जांच कर रही है। अबतक 10 से ज्यादा लोगों का बयान दर्ज किया गया है। वहीं आज एक बार फिर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को पूछाताछ के लिए बुलाया गया। इनके साथ कुछ अन्य ट्रेनी डॉक्टरों से भी पूछताछ की गई। इससे पहले संदीप घोष से 15 घंटे तक पूछताछ की गई थी। वहीं सीबीआई ने पीड़ित के परिवारों से भी मुलाकात की है। हर ऐंगल से मामले की जांच जारी है।