तीन तलाक पीड़िता। इमेज, एआई
UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से दहेज उत्पीड़न का हैरान करने वाला मामला आया है। मामले में आरोपी शौहर ने मांग पूरी न होने पर पत्नी को तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शौहर और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर क्षेत्र के मौजमपुर इलाके का है। यहां रहने वाली पीड़िता गुलफशां की शादी चार साल पहले अब्दुल कलाम से हुई थी। आरोपी शौहर और उसके परिवार वालों ने गुलफशां से दहेज की डिमांड करने लगे। उसे इसके लिए परेशान किया जाने लगा
पीड़िता ने ससुरालियों पर आरोप लगाया कि दहेज को लेकर घर में झगड़ा होता था। परिवार के लोग समझौते की उम्मीद में पंचायत भी करवा चुके थे। एक पंचायत के दौरान शौहर अब्दुल कलाम ने सबके सामने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया। उसके साथ रहने से साफ मना कर दिया। शौहर के अचानक तलाक देने से लोग सकते में आ गए। तीन तलाक बोलने का ऑडियो भी उसके पास है। गुलफशां ने पुलिस को ऑडियो भी दिया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर उसके शौहर अब्दुल कलाम, आरोपी शौहर के परिवार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक से संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा इंसाफ…एक्शन मोड में CJI सूर्यकांत, इस्लामी कुप्रथा का होगा अंत?
सीओ ज्योति यादव ने बताया कि पीड़िता के जरिये पुलिस में तहरीर दी गई है। इसमें उसके शौहर और ससुरालियों पर दहेज की मांग करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पीड़िता गुलफशां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई है। उसने कहा कि मुझे सीएम योगी पर भरोसा है कि वह किसी महिला के साथ अन्यास नहीं होने देंगे। उसने यह भी कहा कि इस सरकार में कई महिलाओं की जिंदगी इस कुप्रथा से पर्दा होने से बची है।