सीएम योगी और अखिलेश यादव (डिजाइन फोटो)
लखनऊ: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। लेकिन वोटिंग वाले दिन तब कोहराम मच गया, जब सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने पीठासीन अधिकारी का स्टिंग ऑपरेशन की एक रिकॉर्डिंग एक्स पर शेयर कर दी है। इस रिकॉर्डिंग के वायरल होने के बाद से ही सियासत पूरी तरह से गरमा गई है।
दरअसल, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक 51 सेकेंड की ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर की है, जिसमें कथित तौर पर टारगेट पूरा करने की बात की जा रही है। इतना ही नहीं इस रिकॉर्डिंग में सुना जा सकता है कि अधिकारी कर रहा है कि महाराज जी के सम्मान का मामला है।
ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों… pic.twitter.com/mNyIGKjrpL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
एक्स पर इस रिकॉर्डिंग को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा- ”ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टारगेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी।”
सपा मुखिया आगे लिखते हैं- ”अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-आडियो आ रहे हैं। जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी शायद तब इनका ईमान और ज़मीर जागेगा।”
उन्होंने आगे लिखा- ”सरकार इनका इस्तेमाल करके अपना हाथ झाड़ लेगी, तब ये जेलों में होंगे और अपने समाज, परिवार और बच्चों की नज़र में अपमान की ज़िंदगी जीएंगे। हम उन सब ईमानदार और सच्चे अधिकारियों की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने भाजपा पार्टी ऑफ़िस से दिये गये ‘फ़र्ज़ी मतदान के टार्गेट’ को मानने से इंकार कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के ऐसे दुश्मनों का तत्काल संज्ञान ले।”
एक्स पर इस रिकॉर्डिंग को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और उत्तर प्रदेश की पुलिस को भी टैग किया है। वहीं इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही एक बार फिर सियासत गरमा गई है। हालांकि अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए इस ऑडियो की पुष्टि नवभारत नहीं करता है।
उत्तर प्रदेश से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
जानकारी के लिए बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर मतदान जारी है। लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से विधायक अवधेश प्रसाद के सांसद बन गए हैं, जिसके बाद ये सीट खाली थी। अब यहां उनके बेटे अजीत प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बीजेपी की तरफ से चंद्रभान पासवान मैदान में हैं। अयोध्या जनपद की सीट होने की वजह से यह दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा और सम्मान का विषय है।