अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ (डिजाइन फोटो)
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मैदान से समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। अखिलेश यादव शनिवार को संसद में बजट पेश होने से पहले और बाद में महाकुंभ भगदड़ हादसे का मुद्दा उठाते नजर आए।
उन्होंने संसद की कार्यवाही के दौरान इस मुद्दे पर हंगामा भी किया। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर में जनसभा से इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने में सपा अध्यक्ष के ट्वीट देख लीजिए। सभी महाकुंभ के खिलाफ हैं।
मिल्कीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सालों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, लेकिन तब भी सपा ने इसका विरोध किया था। इसके बाद सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनके (अखिलेश यादव के) सभी ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के विरोध में आए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में अब तक 34 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
सपा अध्यक्ष द्वारा महाकुंभ को लेकर लगातार उठाए जा रहे सवालों के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप देख रहे होंगे कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पिछले दो महीने से जो तमाम सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे हैं, उनका क्या मतलब है। इन पोस्ट में साफ दिख रहा है कि वह इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज का विरोध करते नजर आ रहे हैं।
जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ मेले में अब तक 34 करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इन श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में त्रिवेणी के मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखकर दुनिया अभिभूत है। व्यवस्थाओं की तारीफ कर रही है। इसके जरिए सीएम योगी ने सीधे तौर पर सपा और अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
उत्तर प्रदेश की अन्य ताज़ातरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएम योगी ने कहा कि कल (शनिवार को) उपाध्यक्ष (जगदीप धनखड़) आए थे। दुनिया के 74 देशों के राजदूत आए थे। उच्चायुक्त आए थे। पर्यटक आ रहे हैं। व्यवस्थाओं से सभी अभिभूत हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी को पीड़ा हो रही है। सीएम ने कहा कि जिस आयोजन से सनातन धर्म की महिमा बढ़ती है, जिस आयोजन की सराहना पूरी दुनिया करती है, उससे समाजवादी पार्टी को पीड़ा होती है।