अखिलेश यादव व योगी आदित्यनाथ (डिजाइन फोटो)
लखनऊ: महाकुंभ में भगदड़ और मौतों के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। मंगलवार को अखिलेश ने संसद में इस मुद्दे को उठाया और योगी पर तीखा हमला बोला। योगी ने भी कुछ देर बाद अखिलेश पर निशाना साधा और पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि 100 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। अखिलेश यादव झूठ बोल रहे हैं।
योगी के पलटवार करते ही अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें सीएम योगी 100 करोड़ श्रद्धालुओं की तैयारियों की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि ये दावे हैं, दावे हैं दावों का का क्या…!
दावे हैं दावों का क्या… pic.twitter.com/7P2Ji1OSUP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 4, 2025
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर संगम नोज पर भगदड़ मच गई। सरकार का दावा है कि भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई और 60 लोग घायल हुए हैं। जबकि विपक्ष का दावा है कि यहां इससे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
हादसे के बाद से अखिलेश यादव ने सीधे सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में इंतजामों की जगह आयोजन किया गया है। दावा किया गया कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई, जबकि 6-7 करोड़ लोगों को संभालने की भी क्षमता नहीं थी। लाखों लोग बिना स्नान किए ही लौट गए। अखिलेश ने शाही स्नान को लेकर परंपरा तोड़ने का भी आरोप लगाया।
सीएम योगी ने मंगलवार शाम अखिलेश यादव के हर आरोप का जवाब दिया और पलटवार करते हुए कहा कि 100 करोड़ लोगों के आने का दावा कभी नहीं किया गया। सीएम योगी ने कहा कि सपा अध्यक्ष का यह बयान कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के आने की घोषणा की है, हास्यास्पद है। उन्हें बयान को थोड़ा पढ़ना चाहिए। ये लोग 12 बजे उठते हैं। दफ्तर के कर्मचारियों द्वारा तैयार किए गए तरह-तरह के नोट पढ़ते हैं।
सीएम योगी के पलटवार के कुछ घंटे बाद ही अखिलेश यादव को वह वीडियो मिल गया, जिसमें सीएम योगी 100 करोड़ श्रद्धालुओं के इंतजाम की बात कर रहे हैं। अखिलेश ने इस वीडियो को अपने हैंडल पर पोस्ट कर सीएम योगी पर तंज भी कसा है। वीडियो में सीएम योगी कह रहे हैं कि हम मानकर चल रहे हैं कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिनों तक प्रयागराज के इस महाकुंभ में कुल 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। लेकिन हमारी तैयारी 100 करोड़ श्रद्धालुओं के इंतजाम की होगी।
देश और दुनिया की सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएम योगी ने कहा था कि हमारा मानना है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मुख्य मुहूर्त के दौरान एक दिन में 6 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे। लेकिन हम 10 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए तैयारी करेंगे। पूरी तैयारी होगी। इस वीडियो के जारी होने के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी और सीएम योगी की तरफ से भी जोरदार हमला होगा।