घटनास्थल और मृतक।
Gorakhpur Student Murder News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में घुसकर शिक्षक की हत्या के बाद अब गोरखपुर में को-ऑपरेटिव इंटर कॉलेज में घुसकर 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र सुधीर दोपहर 1:30 बजे कॉलेज मैदान में खड़ा था। इस दौरान 4 बदमाश पहुंचे और उन्होंने फायरिंग कर दी। एक गोली सुधीर के गले को चीरती हुई निकल गई। वह मौके पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर अन्य छात्र दौड़ पड़े। भीड़ देखकर आरोपी तमंचा लहराते हुए बाइक से भाग निकले। वारदात बाद कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते घर वाले पहुंचे। बेटे का शव देखकर मां बेसुध हो गई। गुस्साई भीड़ ने आरोपी छोटू के घर पर हमला कर दिया। उसकी मां और परिजनों को पकड़कर पीटा। हंगामे की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और छोटू के परिजनों को छुड़ाया।
लोगों ने छात्र का शव छोटू के घर के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। 2.30 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें समझा सकी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान एक युवक गुस्से में पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गया। स्थिति बिगड़ती देख एसएसपी राजकरन नय्यर मौके पर पहुंचे। उन्हें देखते ही छात्र की मां उनके पैरों पर गिर पड़ीं। एसएसपी ने उन्हें उठाया। महिला ने उनसे कहा-जान के बदले जान चाहिए।
पुलिस लाश लेकर पोस्टमार्टम के लिए चली तो परिजन भी साथ गए। उनकी मौजूदगी में थाने में एफआईआर लिखी गई, उसके बाद परिजन शांत हुए। शुरुआती जांच में मोबाइल पर लगाए गए स्टेट्स का विवाद सामने आया है। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 17 साल का सुधीर भारती पिपराइच के गढ़वा गांव का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें: पीडब्ल्यूडी ऑफिस में भिड़ गए जेई और ठेकेदार, जमकर हुई हाथापाई, बुलानी पड़ गई पुलिस
पुलिस ने छात्रों और गांव के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया घटनाक्रम 10.30 बजे से शुरू हुआ था। सुधीर भारती और आरोपी छात्र स्कूल के खेल के मैदान में इकट्ठा थे। उनके बीच मोबाइल के स्टेट्स को लेकर विवाद हुआ। स्टेट्स पर क्या लिखा गया था, ये क्लियर नहीं हुआ है। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कर दिया। दोपहर 1.30 बजे फिर आरोपी छात्र कैंपस में इकट्ठा हुए। उन्होंने सुधीर पर हमला कर दिया और फिर भाग निकले।