रेलवे यात्रियों का टिकट चेक करता टीटीई, (डिजाइन फोटो/ AI )
Indian Railway Fare Hike: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, लेकिन इस फैसले के साथ ही एक बड़ी राहत भी दी है। रेलवे ने साफ किया है कि जो टिकट पहले से बुक हो चुके हैं, उन पर बढ़े हुए किराए का कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे यात्रियों से पुरानी दरों पर ही पैसा लिया जाएगा। यह फैसला ऐसे समय आया है जब बड़ी संख्या में लोग एडवांस में ट्रेन टिकट बुक कर चुके हैं।
रेलवे का कहना है कि किराया बढ़ाने का मकसद यात्रियों पर अचानक बोझ डालना नहीं, बल्कि ऑपरेशनल खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की जरूरतों को पूरा करना है।रेलवे ने कुछ चुनिंदा कैटेगरी में टिकट किराए बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें नॉन एसी और कुछ एसी कोच शामिल हैं। यह बढ़ोतरी सभी ट्रेनों पर एक जैसी नहीं है, बल्कि अलग अलग ट्रेनों और क्लास के हिसाब से तय की गई है।
रेलवे ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि जो टिकट पहले से बुक किए जा चुके हैं, उन पर नया किराया लागू नहीं होगा। ऐसे यात्रियों से वही पुराना किराया वसूला जाएगा, जो बुकिंग के समय तय था। इसका मकसद यात्रियों का भरोसा बनाए रखना है। नई किराया दरें सिर्फ नई बुकिंग्स पर लागू होंगी। यानी जिस दिन से बढ़ी हुई दरें लागू की जाएंगी, उस दिन के बाद बुक होने वाले टिकट महंगे होंगे। पहले से की गई बुकिंग पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
मुख्य तौर पर नॉन एसी स्लीपर और जनरल कैटेगरी में किराया बढ़ाया गया है। इसके अलावा कुछ एसी कोच में भी मामूली बढ़ोतरी की गई है। वंदे भारत, राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में किराया बढ़ोतरी अलग अलग हो सकती है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अलग अलग कैटेगरी में करीब 10 से 20 फीसदी तक किराया बढ़ाया गया है. हालांकि यह बढ़ोतरी सभी ट्रेनों पर समान नहीं है और दूरी तथा क्लास के हिसाब से इसमें फर्क हो सकता है।
रेल मंत्रालय ने रविवार को 215 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने वालों के लिए साधारण टिकट में हर किलोमीटर पर एक पैसा और मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों की गैर-एसी क्लास और सभी ट्रेनों की एसी क्लास में हर किलोमीटर पर दो पैसे बढ़ाए जाने का ऐलान किया था। ये नई दरें 26 दिसंबर 2025 से यानी कल से लागू होंगी। अधिकारियों ने कहा कि लोकल ट्रेनों के मासिक पास और 215 किलोमीटर तक की साधारण टिकट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: AC क्लास या स्लीपर? रेलवे किराए में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर किस पर? यहां समझें पूरा गणित
इस बढ़ोतरी से रेलवे को 31 मार्च 2026 तक करीब 600 करोड़ रुपये का ज्यादा राजस्व मिलने की उम्मीद है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, जुलाई 2025 में हुई किराया बढ़ोतरी से अब तक करीब 700 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।