
वैलेंटाइन डे पर दिल्ली की इन खास जगहों का करें दीदार, पार्टनर संग आएगा खूब मजा
Romantic Travel Destination: दिल्ली में घूमने के लिए कई जगह है लेकिन अगर घूमने के लिए पार्टनर के साथ जाना हो तो सवाल मन में आता है कि कहां पर जाएं। वैलेंटाइन डे आने वाला है और पार्टनर को खुश करने के लिए किसी रोमांटिक जगह पर डेट प्लान की जा सकती है। भाग दौड़ भरी जिंदगी से फुरसत के पल निकालकर पार्नटर किसी बेहतरीन जगह पर घूमाने के लिए लेकर जा सकते हैं। ऐसे में दिल्ली से अच्छी जगह और कौन सी हो सकती है। आइए, जानते हैं दिल्ली की कुछ रोमांटिक और खूबसूरत जगह के बारे में-
महरौली में स्थित पुरातत्व पार्क खंडहर से घिरा हुआ है। यहां चारों तरफ जंगलों का नजारा देखने को मिलेगा जो कि काफी रोमांटिक लगता है। यहां किसी भी तरह की टिकट नहीं लगेगी। सुबह या शाम के समय यहां पर आकर वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं। इसके अलावा प्यार का इजहार करने के लिए भी यह जगह बहुत ही बेहतरीन है।
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ सुकूनभरे पल बिताने हैं तो जापानी पार्क जा सकते हैं। यहां पर वॉक करते हुए खास पलों को याद किया जा सकता है। यहां पर आपको हरियाली, साफ सुधरे ट्रेल, तालबा और सुंदर बगीचे मिलेंगे। यहां पर आपको बोटिंग और गेमिंग जोन भी है। बता दें कि यह पार्क सुबह 5 बजे से रात के 8 बजे तक खुला रहता है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
कुतुबमीनार खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है जहां तमाम सेल्फी पॉइंट हैं। पार्टनर के साथ फुर्सत के पल बिताने के लिए इस जगह पर घूमने का प्लान किया जा सकता है। यहां पर आपको कई ऐसी लोकेशन मिलेंगी जहां पर एकांत में सुकून से बैठ सकते हैं। दिल्ली की यह जगह प्रकृति के करीब है जहां आपको अच्छा लगेगा।
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ लोधी गार्डन घूमने का प्लान किया जा सकता है। यह युवाओं के बीच काफी फेमस जगह है। देखने में यह जगह बहुत ही रोमांटिक लगती है। पार्टनर को प्यार का इजहार करने के लिए यह जगह बेस्ट रहेगी। इसके अलावा सुंदर नर्सरी, लाल किला, इंडिया गेट, चांदनी चौक जैसी जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।






