IRCTC Tour: मई में करें नेपाल की इन खूबसूरत जगहों की यात्रा, मिलेंगी तमाम सुविधाएं
Tour Package of Nepal: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए किफायती और सुविधाजनक टूर पैकेज लेकर आती है। जिसकी वजह से लोगों का देश ही नहीं बल्कि विदेश घूमने का भी मौका आसानी से मिल जाता है। इस बार फिर आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए विदेश घूमने के लिए पैकेज लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआत मई के महीने में होने जा रही है। अक्सर विदेश घूमने के लिए बहुत कंफ्जून रहता है कि कितना बजट चाहिए। तो ऐसे में आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज बहुत ही काम आने वाला है। जिसके तहत आपको प्राकृतिक खूबसूरती का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।
आईआरसीटीसी के आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज में इस बार नेपाल की यात्रा करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत 7 मई 2025 से होगी। इसके तहत मुंबई एयरपोर्ट से आपको फ्लाइट के जरिए काठमांडू ले जाया जाएगा। वहीं काठमांडू और पोखरा की यात्रा इस पैकेज में कवर की जाएगी जिसमें कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल का दीदार करने को मिलेगा। इस टूर पैकेज के तहत नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, स्वयंभूनाथ स्तूप की यात्रा, सूर्योदय के समय हिमालय का नजारा देखने के लिए सारंगकोट, बिन्ह्यबसिनी मंदिर, डेविल्स फॉल्स, गुप्तेश्वर महादेव गुफा की यात्रा करवाई जाएगी।
बता दें कि नेपाल में आपको 3 रातों के लिए काठमांडू और 2 रातों के लिए पोखरा रहने को मिलेगा। जिसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा नहीं देना होगा। इसका खर्च टूर पैकेज में शामिल किया गया है। इसके अलावा नेपाल में स्थानीय अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड भी आपकी मदद के लिए यात्रा के दौरान साथ रहेगा।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत घूमना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 54930 रुपए है। इसके अलावा डबल शेयरिंग में यह 46900 रुपए तय किया गया है। साथ ही तीन लोगों के साथ यात्रा शेयर करने पर भी 46900 रुपए लगेंगे। इस टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।