ट्रैवल प्लेसेस (सौ. फ्रीपिक)
Best Tourist Places: साल 2026 की शुरुआत में कुछ अच्छा करने का प्लान है तो किसी खूबसूरत जगह पर छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। घर या ऑफिस से दूर जनवरी से मार्च के बीच कई जगहों पर मौसम बहुत ही सुहावना होता है। इन जगहों पर घूमने का मजा दोगुना हो जाता है जब भीड़ भाड़ नहीं होती है। भारत में पर्यटकों के पास कई तरह के ट्रैवल विकल्प मौजूद हैं।
अगर आप इस बार किसी बेहतरीन जगह की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगह सजेस्ट करेंगे जो आपके ट्रैवल एक्पीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
हिमालयी इलाकों की बात करें तो मनाली, शिमला और औली जैसे डेस्टिनेशन जनवरी और फरवरी में बर्फ से ढके रहते हैं। स्नोफॉल, स्कीइंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए यह समय बेहद खास होता है। वहीं मार्च आते आते मौसम थोड़ा नरम हो जाता है। जिससे फैमिली ट्रिप के लिए भी ये जगहें बेहतर बन जाती हैं।
अगर आप गर्मी से बचते हुए समुद्र किनारे समय बिताना चाहते हैं तो गोवा, केरल और अंडमान निकोबार जनवरी से मार्च के बीच बेस्ट माने जाते हैं। इस दौरान यहां का मौसम न ज्यादा उमस भरा होता है और न ही बारिश का डर रहता है। बीच, वाटर स्पोर्ट्स और सनसेट व्यू इस ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- क्रिसमस पर मुंबई के इन फेमस चर्चों में मिलेगा यादगार अनुभव, बिल्कुल न करें मिस
राजस्थान के प्रेमियों के लिए भी यह समय बेहतरीन है। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर में सर्दियों की हल्की ठंड के बीच किले, महल और लोक संस्कृति को एक्सप्लोर किया जा सकता है। रेगिस्तान सफारी और फेस्टिवल्स का अनुभव इस दौरान और खास हो जाता है।
पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो मेघालय, असम और सिक्किम मार्च के महीने में घूमने के लिए शानदार विकल्प हैं। हरियाली, झरने और शांत वातावरण ट्रैवलर्स को सुकून का एहसास कराते हैं।
जनवरी से मार्च 2026 में भारत में ट्रैवल करना गोल्डन पीरियड माना जा सता है। बर्फ, समुद्र, रेगिस्तान से लेकर पहाड़ तक घूमने के लिए यह समय परफेक्ट होता है। हर तरह की जगह इस समय बहुत ही मजेदार और शानदार अनुभव देती हैं।