कश्मीर में लेना चाहते हैं बर्फबारी का मजा, दिसंबर-जनवरी में इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान
Snowfall Destinations Kashmir: बर्फ प्रेमियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में बर्फबारी की शुरूआत हो चुकी है। जिसकी वजह से यह जगह एक बार फिर दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। बर्फबारी के कारण कश्मीर की खूबसूरत घाटियाँ, पहाड़ और प्रमुख पर्यटन स्थल बर्फ की चादर से ढक गए हैं। ऐसे में धरती पर जन्नत का लुत्फ लेने के लिए इस जगह पर घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। इस समय घाटी का मौसम बहुत ही सुहाना होगा। कुदरत की खूबसूरती को पास से अनुभव करने के लिए यहां की बेहतरीन जगहों को विजिट किया जा सकता है।
कश्मीर के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक पहलगाम में इस मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। यह शहर अपने खूबसूरत नज़ारों, हरे-भरे घास के मैदानों और प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा के लिए जाना जाता है। बर्फ़ की सफ़ेद चादर से शहर को ढकने के कारण यह सर्दियों के मौसम में बदल गया है। जल्द ही घाटी में स्नो ट्रैकिंग, स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग जैसी सर्दियों की गतिविधियों का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी।
कश्मीर के गुलमर्ग में इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है। शहर की बर्फ से ढकी ढलानें हर रोमांच के शौकीन और शीतकालीन खेल प्रेमियों का सपना होती हैं। यहां पर मौजूद पहाड़ों के मनमोहक दृश्यों का आनंद लेने के लिए घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। अगर आप दोस्तों के साथ बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो यह जगह बेस्ट रहेगी।
सुनहरे घास के मैदानों के लिए मशहूर सोनमर्ग में बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है। सर्दियों के दौरान यहां की ऊंची चोटियां एक सुंदर सफेद परिदृश्य में बदल जाती हैं। यह राजधानी श्रीनगर से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है। सर्दियों के समय यहां का मौसम पार्टनर के साथ हनीमून मनाने के लिए भी बेस्ट रहेगा। इसके अलावा बच्चों के साथ भी बर्फबारी का मजा लेने का सही समय है।
श्रीनगर डल झील के लिए बहुत ही फेमस है। इस जगह भी बर्फ देखने का मजा लिया जा सकता है। सर्दियों के समय इस जगह के नजारे अद्भुत और सुंदर होता है। बर्फ से ढके चिनार के पेड़ और हाउसबोट बहुत ही अलग अनुभव देती है। यहां पर डल झील के पास एक शिव मंदिर भी है जिसके दर्शन के लिए जा सकते हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!