द रॉयल्स की शूटिंग वाली जगहें (सौ. सोशल मीडिया)
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज द रॉयल्स काफी चर्चा में रही है। इसमें भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज में उन्होंने बिजनेस वुमेन और राजशाही परिवार और राजा की कहानी को दिखाया है। बता दें कि इस सीरीज में कई आलीशान महल भी देखने को मिले हैं। ये महल राजशाही परिवार का ठाठ बाट और उनके तौर तरीकों को दर्शाते हैं। जिनमें से ज्यादातर राजस्थान के जयपुर और उसके आसपास स्थित है।
अगर आप भी शाही महलों में ट्रैवल करने का प्लान कर रहे हैं तो इस सीरीज में दिखाई गए महलों को विजिट कर सकते हैं। इन महलों की खूबसूरती ट्रिप का मजा दोगुना कर देगी।
राजस्थान के जयपुर में स्थित सिटी पैलेस महाराजा सवाई सिंह ने 1729 में बनवाया था। सिटी पैलेस का कोना कोना और दीवारें शाही अंदाज को दर्शाती है। इस खूबसूरत पैलेस को शूटिंग में इस्तेमाल किया गया है।
राजस्थान का सामोद पैलेस काफी सुंदर है जहां पर द रॉयल्स का शूट हुआ है। सीरीज में रोमांटिक आंगन और मोजेक लाइन वाले हॉल इसी पैलेस के हैं। यह पैलेस जयपुर के बाहर बना हुआ है। इसका निर्माण करीब 450 साल पहले हुआ था। यहां पर शाही लाइफ की झलक देख सकते हैं।
राजस्थान के जयपुर से कुछ ही दूरी पर स्थित अरावली पहाड़ियों पर मुंडोता किला और महल है। इस पैलेस को घूमने का विचार किया जा सकता है। यहां पर आप लोकल बस, प्राइवेट टैक्सी से पहुंच सकते हैं।
राजस्थान के बिशनगढ़ गांव में स्थित अलीला फोर्ट बहुत ही सुंदर है। यह जगह राजशाही परिवार की पहचान हुआ करता था। लोग यहां छुट्टियां बिताने और शान से जीवन का आनंद लेने आते हैं। फैमिली वेकेशन के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है।
जयपुर के शिव विलास रिजॉर्ट में द रॉयल्स की शूटिंग हुई है। यह जगह सफेद संगमरमर के स्तंभ, गुंबद से बनी हुई है जो बहुत सुंदर लगती है। राज शाही को करीब से देखने के लिए इस जगह घूमने का प्लान कर सकते हैं।
द रॉयल्स वेब सीरीज देखने के बाद इन शाही महलों के दीदार करने जा सकते हैं। दिल्ली से जयपुर की दूरी भी ज्यादा नहीं है। यहां परिवार के साथ जून जुलाई में घूमने का अच्छा समय है।