उज्जैन के पास घूमने के लिए हिल स्टेशन (सौ. सोशल मीडिया)
गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर लोग सुकून और ठंडक की तलाश में रहते हैं। खासकर तब जब जून जुलाई में काफी गर्मी पड़ रही हो। ऐसे में आप अगर उज्जैन या उसके आसपास रहते हैं तो यहां के हिल स्टेशन घूमने के बारे में सोच सकते हैं। ये हिल स्टेशन प्राकृतिक सुंदरता के अलावा ठंडी हवा और शांत वातावरण के लिए भी जाने जाते हैं।
शहरों के शोर शराबे से दूर किसी शांत हिल स्टेशन में समय बिताने के लिए कुछ जगह एकदम बेस्ट हैं। जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं। जहां पर बिताया हुआ हर एक पल आपकी यादों में इस कदर बस जाएगा कि आप भूल नहीं पाएंगे।
उज्जैन के आसपास घूमने का मन है तो चिखलदरा हिल स्टेशन परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा। यह महाराष्ट्र के अमरावती जिले में स्थित एक छिपा हुआ रत्न है। इस हिल स्टेशन को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग कहा जा सकता है। यहां पर मेलघाट टाइगर रिजर्व, चिश्ती वॉटरफॉल, पंचबोल पॉइंट और शक्कर झील जैसी जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है।
शहर की भागदौड़ से दूर महाकाल की नगरी के आसपास स्थित शानदार और खूबसूरत पहाड़ी इलाकों को घूमने का प्लान कर सकते हैं। इसके लिए रतलाम एकदम बेस्ट ऑप्शन रहेगा। यहां की खूबसूरती और समृद्धि इतिहास, संस्कृति और धार्मिक महत्व देशभर में प्रसिद्ध है। यहां पर आप परिवार के साथ पक्षी अभयारण्य, कैक्टस गार्डन, ढोलवाड़ बांध और कीर्ति स्तंभ जैसी चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश के जीभी में घूमने के लिए इस तरह करें प्लानिंग, बिल्कुल बर्बाद नहीं होगा समय
महाराष्ट्र का सबसे खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन तोरणमाल घूमने का प्लान कर सकते हैं। उज्जैन से इसकी दूरी करीब 300 किमी है। इसे प्राकृतिक का छिपा हुआ खजाना भी कहा जा सकता है। बादलों से ढके घास के मैदान, घने जंगल, झील झरने तोरणमाल की खूबसूरती को चार चांद लगाने का काम करते हैं। गर्मियों में यहां पर समय बिताने का सबसे अच्छा मौका है।
जून जुलाई की छुट्टियों में परिवार या दोस्तों के साथ समय निकालकर इन हिल स्टेशन की सैर करने जा सकते हैं। यहां की हर एक जगह आपके दिमाग को शांत कर देगी और ये यादगार पल आप कभी भूल नहीं पाएंगे।