इस जगह पर हुई थी बर्फी फिल्म की शूटिंग, पार्टनर के साथ कर सकते हैं इस जगह की सैर
Barfi Movie Shooting Location: बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाई जाने वाली जगह लोगों को काफी पसंद आती है। इन जगहों को देखने के बाद लोगों को लगता है कि यहां पर एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए। टीवी पर देखने के बाद उस जगह को असलियत में देखने का मजा ही कुछ और है। इन जगहों पर फोटो खिंचवाना और रील बनाना लोगों को बेहद पसंद आता है। अगर आप भी इसी तरह की जगह के तलाश में हैं तो आज हम आपको फिल्म की ऐसी लोकेशन के बारे में बताने वाले हैं जो किसी जन्नत से कम नहीं है। इस जगह पर प्रसिद्ध फिल्म बर्फी की शूटिंग हुई थी।
बर्फी फिल्म में आपने कई बार टॉय ट्रेन, हरे भरे पेड़ और धुंध वाले मौसम का नजारा देखा होगा जिसे देखकर हर किसी के मन में इस जगह को जानने का मन करता है। अगर आपने यह फिल्म देखी है तो बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन बहुत ही शानदार है। यहां पर आप पार्टनर के साथ दो या तीन दिन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यह जगह दार्जिलिंग है जो बहुत ही खूबसूरत है।
फिल्म की शुरुआत में दार्जिलिंग का क्लॉक टावर दिखाया जाता है। जहां पर रणबीर कपूर एक बड़ी सी घड़ी के पास खड़ा है। यहां की सुंदर गलियां, कैफे और घड़ी इस जगह को और खूबसूरत बनाते हैं। बता दें कि यह वही क्लॉक टावर है जहां पर रणबीर कपूर खड़े होकर इलियाना डीक्रूज को इशारा कर रहे थे। फिल्म में यह सीन बहुत ही खूबसूरत लगता है। यह जगह सामने से भी उतनी ही सुंदर लगती है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
फिल्म के कई सीन में हावड़ा के आसपास का दृश्य दिखाया गया है। यहां पश्चिम बंगाल के कल्चर को दिखाने के लिए किया गया है। कई लोग यहां पर दुर्गा पूजा करते हैं जिसे फिल्म में दर्शाया गया है। कोलकाता की गलियां, रिक्शा, दुकानें आदि जगह बहुत ही आकर्षक लगती है। पार्टनर के साथ इस जगह पर घूमने का प्लान किया जा सकता है।