भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने गिर नेशनल पार्क पहुंचकर जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान पीएम अलग अंदाज में नजर आएगा। सिर पर टोपी और हाथ में कैमरा लेकर उनका लुक बहुत ही खास था।
पीएम मोदी फिलहाल तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। लॉयन सफारी के दौरान उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के सीनियर अधिकारी मौजूद थे। अगर आप भी वाइल्ड लाइफ देखने का शौक रखते हैं तो गिर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने का प्लान कर सकते हैं।
अपने लायन सफारी के दौरान पीएम मोदी ने गिर के प्राकृतिक सौंदर्य, हरे भरे जंगल और वहां पर रहने वाले दुर्लभ वन्यजीवों को करीब से देखा। बता दें कि गिर वन क्षेत्र वर्तमान में 9 जिलों और 53 तालुका में फैला हुआ है जहां पर एशियाई शेर निवास करते हैं।
पीएम मोदी ने जंगल सफारी के दौरान एशियाई शेरों की तस्वीरें ली। यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उन्होंने यह तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं और लिखा कि एशियाई शेरों का ये अभयारण्य हमेशा से उनके लिए खास रहा है।
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी 1965 में सेंचुरी घोषित की गई थी। इसके बाद सेंचुरी 1153.42 वर्ग किमी क्षेत्र में से 258.71 वर्ग किमी क्षेत्र को नेशनल पार्क घोषित किया गया। कहा जाता है कि ये नेशनल पार्क एशियाई शेर का अंतिम निवास स्थान है जो एक विलुप्त प्रजाति है।
गुजरात में गिर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में शेरों, अन्य वन्यजीवों और असंख्य पक्षी प्रजातियों को देखने के लिए आपको परमिट की जरूरत होगी। सफारी पर जाने के लिए आपको परमिट की आवश्यकता होगी जिसे आप पहले ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यहां पर गर्मियों और सर्दियों में सफारी का समय अलग-अलग होता है।
गिर में जीप सफारी की कई कैटेगरी है जिसमें Category A सफारी वाहनों में 4 सीटर, 6 सीटर और 8 सीटर जीप हैं। वहीं कैटेगरी B में 6 सीटर जीप है। गिर लायन सफारी की कीमत 4300 से 7500 प्रति व्यक्ति है। इसमें जिप्सी, परमिट और गाइड चार्ज सर्विस और टैक्स शामिल है। परमिट की बुकिंग होने के बाद सफारी का समय आपको बता दिया जाएगा और निर्धारित समय से 30 मिनट पहले आपको पहुंचना होगा।