नया साल शुरू होते ही देशभर में जश्न का माहौल छा जाता है। वहीं कुछ शहरों में नया साल किसी त्योहार से कम नहीं होता है। चमचमाती लाइट, लाइव म्यूजिक, बीच पार्टी, फूड फेस्टिवल और रात भर चलने वाला उत्साह सब मिलकर न्यू ईयर के सेलिब्रेशन को परफेक्ट बनाते हैं। अगर आप एक यादगार ट्रिप की तलाश में हैं तो आने वाले साल में इन शहरों की रौनक को करीब से देख सकते हैं।
गोवा में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन बहुत ही शानदार और खूबसूरत होता है। आने वाले साल की शुरुआत ज्यादातर लोग गोवा जाकर करते हैं। यह सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों की भी फेवरेट डेस्टिनेशन है।
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में बसा शहर कुल्लू मनाली नए साल का जश्न मनाने जा सकते हैं। यहां पर पार्टी बहुत ही शानदार होती है जिसे आप नहीं भूल सकते। रातभर जमकर मौज मस्ती और रौनक होती है।
चकराता करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित है जो बहुत ही शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर नए साल में धमाकेदार पार्टी कर सकते हैं। मॉल रोड से लेकर टाइगर फॉल तक आसपास कई बेहतरीन जगह हैं।
जयपुर में भी नए साल का जश्न बहुत ही शानदार तरीके से होता है। गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में देश के कोने कोने से लोग आते हैं। यहां पर कई सारी बेहतरीन और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अल्लेपी जिसे कई लोग अलाप्पुझा कहते हैं दक्षिण भारत का सबसे खूबसूरत शहर है। यहां पर पार्टी करने के लिए आ जा सकते हैं। अल्लेपी में बीच, बैकवाटर्स और क्यूटी ब्लॉक द्वीप बहुत शानदार जगह है।