Road Trip: कार लेकर दिल्ली के पास इन जगहों पर निकल जाएं, वीकेंड बिताने का मस्त प्लान
Places Near Delhi for Road Trip: घूमने के लिए हम अक्सर दोस्तों और पार्टनर के साथ नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। ज्यादातर लोगों को अपने काम और बिजी लाइफ से फुरसत नहीं मिल पाती है। ऐसे में वह सिर्फ वीकेंड या हॉलिडे पर ही मौज-मस्ती का प्लान कर पाते हैं। वहीं, घूमने के शौकीन लोग रोड ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं। अगर आपके पास कार है तो ट्रिप पर जाना काफी आसान हो जाता है। इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिंदगी में सुकून और मस्ती भरे पल बिताने के लिए कार लेकर दोस्तों के साथ बस कहीं आसपास की जगहों पर निकल सकते हैं। इस वीकेंड आप भी कुछ इस तरह का प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली के पास कुछ जगहों को विजिट कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला भारत के प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। अगर आप यादगार और खूबसूरत ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो कार से शिमला के लिए रोड ट्रिप का आयोजन किया जा सकता है। यहां पर दोस्तों के साथ बिताया हर एक पल यादगार साबित होगा।
दिल्ली से किसी पास की जगह पर रोड ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो आगरा भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां पर आप ऐतिहासिक परिदृश्यों को देख सकते हैं और रोमांचक गतिविधियों का मजा ले सकते हैं। दिल्ली से आप आगरा और जयपुर तक की रोड ट्रिप भी कर सकते हैं। कार से जाने से पहले सारी तैयारियां पहले से ही कर लें।
वीकेंड पर किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली से लेह रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। यहां पर आप कार के अलावा बाइक से भी रोड ट्रिप कर सकते हैं। रोमांच और सुंदर परिदृश्यों से भरी यह जर्नी हमेशा याद रहेगी। बता दें कि दिल्ली से लेह की दूरी करीब 1020 किमी है। इसके लिए आपको लगभग 25 घंटे का समय लग सकता है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
दिल्ली से स्पीति घाटी का रोड ट्रिप बहुत ही बेहतरीन आइडिया साबित हो सकता है। यह जगह बहुत ही फेमस और खूबसूरत है। खतरों के साथ-साथ यहां पर आपको रोमांच का अनुभव हो सकेगा। दिल्ली से स्पीति घाटी की दूरी करीब 370 किमी है जिसे आप कार से आसानी से पूरी कर सकते हैं। यहां पर सफर के दौरान शानदार नजारों का दीदार किया जा सकता है।