हर कपल के लिए हनीमून एक ऐसा लम्हा होता है जिसे यादगार बनाने की हर कोशिश की जाती है। इस दौरान सही जगह का चुनाव और होटल की बकिंग अहम भूमिका निभाती है। लेकिन आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही पहले से होटल बुक कर लेते हैं। बिना पूरी जानकारी के ऐसा करने से कई बार उन्हें परेशानी भी होती है। अगर आप भी हनीमून के लिए ऑनलाइन होटल बुक करने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। ऐसा करने से आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और ट्रिप भी मजेदार रहेगी।
ऑनलाइन होटल बुक करने जा रहे हैं तो सबसे पहले लोकेशन का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप टूरिस्ट स्पॉट से दूर होटल लेते हैं तो यह समय और पैसे दोनों की बर्बादी है। इसकी वजह से आपका सारा समय ट्रैवल करने में ही निकल जाएगा।
होटल की लोकेशन चेक करने के बाद रेटिंग और रिव्यू के बारे में भी जानकारी लें। इससे आपको होटल के बारे में जानने को मिलेगा। साथ ही वहां की सर्विस और साफ-सफाई के बारे में भी रिव्यू मिलेगा।
ऑनलाइन होटल बुक करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आसपास कोई होटल है या नहीं। क्योंकि अगर आपको इस होटल में दिक्कत हुई तो आप दूसरे होटल में आसानी से चेंज कर पाएंगे। साथ ही जगह के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
ऑनलाइन होटल बुक करने से पहले सभी सुविधाओं और सर्विस के बारे में जानकारी ले लें। इससे आपको होटल पहुंचने पर ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
ऑनलाइन होटल बुकिंग के दौरान कमरों की फोटो ले सकते हैं। वहीं, कर्मचारियों का नंबर भी ऑनलाइन मिल जाता है। जहां आप कॉल करके होटल के कमरे की फोटो मांग सकते हैं। इससे आपको सही कमरे का चुनाव करने में मदद मिलेगी।
अगर आप ज्यादा दिनों के लिए होटल बुक करना चाहते हैं तो कोशिश कर सकते हैं कि दो अलग-अलग होटल बुक करें। इससे आपको अलग-अलग जगह समय बिता पाएंगे।
हनीमून के लिए होटल बुक करते समय इन बातों को ध्यान में रखने से ट्रिप का मजा खराब नहीं होगा। होटल की लोकेशन, सुविधाएं, कीमत, कैंसलेशन पॉलिसी और रिव्यू जैसी चीजों पर ध्यान देना न भूलें। साथ ही सतर्कता के साथ और सही जानकारी होने पर ही होटल की बुकिंग करें, जिससे हनीमून यादगार बन जाए।