आईआरसीटीसी टूर पैकेज (सौ. सोशल मीडिया)
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी अक्सर अपने टूर पैकेज की मदद से लोगों के देश ही नहीं बल्कि विदेश घूमने का सपना भी सच करने में मदद करता है। इसकी मदद से आपको किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है और किफायती दामों में यात्रा कर सकते हैं। इसी तरह अगर आप इस साल विदेश घूमने का सपना पूरा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आईआरसीटीसी एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। इस स्पेशल टूर पैकेज की मदद से आप विदेश की खूबसूरत को अपनी आंखों में कैद कर सकते हैं। आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज बेस्ट ऑफ एशिया थ्री इन वन एक्स इंदौर के नाम से लॉन्च किया गया है।
इस टूर पैकेज की मदद से आप चमचमाते नीले समुद्र तटों का देश सकते हैं। इसके लिए जरिए आपको बैंकॉक, मलेशिया और सिंगापुर की ट्रिप करना का मौका मिल रहा है। जहां पर सुंदर मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। वहीं, मलेशिया में पेट्रोनास टावर्स और स्मारकीय इमारत जैसे मनोरम स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि सिंगापुर दुनिया की सबसे उन्नत और सबसे अधिक देखा जाने वाला पर्यटन स्थल है। तीनों देशों में आपको करीब 11 रात और 12 दिन तक रुकने का मौका मिलेगा।
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज की शुरुआत 28 फरवरी 2025 को रात 22.30 बजे होगी। जहां से फ्लाइट इंदौर से चेन्नई के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद 00.15 बजे चेन्नई से 04.55 बजे की फ्लाइट के जरिए 10.05 बजे बैंकॉक में आपका आगमन होगा। एयरपोर्ट पर आपको ट्रिप की ब्रीफिंग दी जाएगी। इस पैकेज में आपको थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था मिलेगी। इसके साथ ही नाश्ते से लेकर डिनर तक का खर्च भी इस ट्रैवल पैकेज में शामिल होगा। साथ ही यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस और गाइड आपकी मदद करेगा।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
अगर आप विदेश जाने के लिए बेताब हैं, तो इस टूर पैकेज में टिकट बुक की जा सकती है। इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 1,95000 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप डबल या ट्रिपल शेयरिंग करते हैं तो किराया क्रमशः 1,51000 तय किया गया है। इसकी बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। साथ ही यात्रा से संबंधित जानकारी भी मिल जाएगी।