नई दिल्ली: रेलवे से सफर करते वक्त कई तरह की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां होती है। जैसे टिकट को संभलकर रखना कई बार, घर पर भूल न जाना, कई बार सफर के दौरान हम टिकिट घर पर भूल जाते है या फिर गुम हो जाता है तो ऐसे में हमें टेंशन आता है कि अब कैसे सफर करें। लेकिन अब आपको इन सब चीजों से छुटकारा मिलने वाला है। जी हां अगर आपका टिकट खो जाता है, तो ऐसी परिस्थिति में भी आप यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते है क्या है पूरी जानकारी..
आपको बता दें कि रेलवे काउंटर के टिकट को साथ में लेकर चलना रेलवे की आवश्यक सूची में आता है। ऐसे में जब भी आप यात्रा करते है तो उस दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो काउंटर टिकट आपके पास हो, वरना यात्रा करने में आपको काफी दिक्कत आ सकती है। हालांकि, रेलवे के नए नियम के तहत यह निर्णय TTE के पास होगा कि क्या वह आपके ऊपर पेनाल्टी लगाता है या फिर उसके द्वारा सत्यापन प्रक्रिया में वह स्थिति को समझ पाता है।
दरअसल ऐसे में आप टीटीई को ये आईआरसीटीसी ऐप में कोच और बर्थ वाला मैसेज दिखा सकते हैं। इसके अलावा, रेलवे द्वारा आपके टिकट आपके मोबाइल फोन नंबर और मेल आईडी से अटैच होता है। आप TTE को मोबाइल में पीएनआर कन्फर्मेशन मैसेज भी दिखा सकते हैं, जिससे यह साफ हो जाएगा कि यह सीट या बर्थ आपको अलोट की गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि असल में रेलवे में दो तरह से आप टिकट खरीद सकते हैं। पहला काउंटर टिकट जिसमें आपको टिकट काउंटर से लेना पड़ता है और दूसरा ऑनलाइन टिकट, जो आपके मेल आईडी पर आता है। असल में रेलवे में टिकट कैंसल होने की प्रक्रिया में अलग-अलग नियम हैं।
अगर आप ऑनलाइन टिकट लेते हैं और आप सफर नहीं करते हैं या टिकट को कैंसल करते हैं या फिर आपका टिकट कन्फर्म नहीं होता तो आपके पैसे अपने आप आपके अकाउंट में आ जाते हैं। लेकिन ऑफलाइन टिकट के साथ ऐसे नही है। यह यात्रा के दौरान अनिवार्य होता है। असल में रेल रूल बुक में इस बात को क्लियर किया गया है कि अगर यात्री काउंटर टिकट लेने के बाद यात्रा नहीं कर रहा है तो वह अगले आधे घंटे तक इसको कैंसल करा सकता है।