गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन (सौ. सोशल मीडिया)
Golden Chariot Luxury Train: भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी की लग्जरी ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन फिर से पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। यह लग्जरी ट्रेन कर्नाटक की संस्कृति और विरासत को दर्शाने का काम करेगी। इसकी शुरुआत इस बार दिसंबर से हो रही है। बता दें कि इस ट्रेन में 13 डबल बेड केबिन, 26 ट्विन बेड केबिन और दिव्यांग जनों के लिए एक केबिन की सुविधा है। इस लग्जरी ट्रेन में करीब 80 यात्री सफर कर सकते हैं जिसमें कुल 40 केबिन हैं।
गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन में लोगों के लिए देश और विदेशों से विशेष व्यंजनों का प्रबंध किया गया है। इसमें रुचि और नालापक नाम के दो रेस्तरां भी मौजूद हैं। जिसमें आपको शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन ब्रांडेड क्रॉकरी और कटलरी में परोसे जाएंगे। इसके अलावा यात्रियों को बेहतर और ब्रांडेड वाइन और बीयर का लुत्फ मिलेगा। इस लग्जरी ट्रेन की सुविधा का लुत्फ यात्री इस साल 14 दिसंबर से ले पाएंगे।
भारत की इन अनोखी ट्रेन का नाम गोल्डन चैरियट है जिसका अर्थ स्वर्ण रथ होता है। यह सभी यात्रियों को शाही और आलीशान फील देती है। इसमें मौजूद एयर कंडीशनर केबिन, लग्जरी बाथरूम, आरामदायक बेड, शानदार टीवी, फर्नीचर और वाई-फाई इसको रॉयल लुक देते हैं। इस ट्रेन में आपको सैलून की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी।
गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन में यात्रियों के आराम और सेहत का भी खास ख्याल रखा गया है। इसके लिए ट्रेन में आरोग्य स्पा है जहां पर आप स्पा थेरेपी सहित कई चीजों का आनंद ले सकते हैं। इस लग्जरी ट्रेन में आपको हाइटेक जिम की सुविधा भी मिलेगी। जिसमें वर्कआउट के लिए कई आधुनिक एक्सरसाइज मशीन मौजूद हैं। साथ ट्रेन में मेहमानों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए पूरे ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म मौजूद है। यह ट्रेन किसी तरह से 7 स्टार होटल से कम नहीं है।
इस लग्जरी ट्रेन में सफर करने के लिए 5 रातें और 6 दिनों के लिए आपको 4,00,530 और पांच प्रतिशत का जीएसटी देना होगा। इसमें रहना, खाना, शराब, टिकट और गाइड की सुविधा शामिल है। इस लग्जरी ट्रेन का मजा लेने के लिए आप भी प्लान कर सकते हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!