गणेश टेकड़ी (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नवभारत डेस्क: इस गणेश चतुर्थी के अवसर पर हम प्रतिदिन आपको भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर में स्थित प्रसिद्ध श्री गणेश के मंदिरों के बारे में बता रहे है, जहां आप दर्शन करने जा सकते है और उस मंदिर के बारे में खास बातें जान सकें। तो आज हम आपको ऐसे ही एक गणेश मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जो महाराष्ट्र में स्थित है।
इस मंदिर का नाम है – गणेश टेकड़ी, जो नागपुर महाराष्ट्र में स्थित है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस मंदिर में हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए गणेश टेकड़ी आते है। यहां गणेश जी की आरती चार बार की जाती हैं।
कहा जाता है कि यहां स्थित मूर्ति स्वयंभू है। यह मूर्ति छोटी-सी दाहिनी सूंड वाले गणेश की है जिसके दो पैर, चार हाथ, सिर, धड़ है। लेकिन अब मूर्ति पर सिंदूर का पुट होने के जो अब आकार में काफी बड़ा हो गया है इसके कारण मूर्ति का यह स्वरुप दिखाई नहीं देता।
गणेश टेकड़ी (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
यह मंदिर नागपुरवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, यहां रोज भव्य आरती और पूजा-अर्चना की जाती है। कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी के समय यहां पर जो भी मुरादें लेकर आता है वो पूरी होती है।
यह भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जरुर जाए मोती डूंगरी मंदिर, 500 साल पुरानी मूर्ति के करें दर्शन
गणेश टेकड़ी मंदिर का इतिहास 300 साल भी पुराना माना जाता है। ये मंदिर सीताबर्डी इलाके की पहाड़ी पर स्थित है जहां अंग्रेजों और भोसले के बीच युद्ध हुआ था। कहा जाता है कि भोसले राजा यहां नाव से दर्शन करने आते थे, क्योंकि पास की शुक्रवारी झील का पानी पहाड़ी तक आया करता था। अब शहर बसने के कारण झील का पानी सिमट गया है और अब मंदिर को भी भव्य रुप दे दिया गया है। जहां परिवार के साथ दर्शन करने जरुर जाना चाहिए।
सड़क मार्ग से – नागपुर महाराष्ट्र के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा मंदिर तक पहुंचने के लिए बस सेवाएं और निजी वाहन उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें- विदेशी करते है गणेश जी की इन प्रतिमाओं को नमन, भारत में नहीं बल्कि इस देश में मिलेगी ये मूर्तियां
वायुमार्ग – यहां पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो नागपुर में स्थित है।
रेल मार्ग – नागपुर रेलवे स्टेशन के यह बिल्कुल नजदीक है। निकटतम रेलवे स्टेशन नागपुर रेलवे स्टेशन है।