बसंत पंचमी का असली मजा लेना है तो घूम आएं दिल्ली की ये बेहतरीन जगह
Basant Panchmi 2025: दिल्ली बहुत ही खूबसूरत जगह है यहां पर हर राज्य के लोग रहते हैं। यहां पर घूमने के लिए कई ऐतिहासिक इमारतों से लेकर शानदार गार्डन मौजूद हैं। जिसे देखने के लिए रोजाना लोग प्लान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बसंत पंचमी से अच्छा दिन और कौन सा हो सकता है। इस दिन आप दिल्ली के कुछ शानदार और बेहतरीन गार्डन को परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं। इस दिन यहां के रंग बिरंगे गार्डन परिवार के साथ बहुत ही मजा देंगे। अगर आप दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं आपके लिए यहां बहुत कुछ है जिसे एक्सप्लोर किया जा सकता है।
इस साल बसंत पंचमी का त्यौहार 2 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। ऐसे में कई लोग शहर के आसपास की जगह को घूमने का प्लान करते हैं। इस त्यौहार से बसंत ऋतु की शुरुआत मानी जाती है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हरा भरा वातावरण और रंग बिरंगे फूलों से सजी जगह बेहतरीन ऑप्शन रहेगी।
भारत अफ्रीकी मैत्री गार्डन में आपको एक साथ हजारों गुलाब के फूल देखने का मौका मिलेगा। यहां पर रंग बिरंगे गुलाब देखने में बहुत ही आकर्षक लगते हैं। अगर आप दिल्ली रहते हैं तो इस जगह पर घूमने के लिए आ सकते हैं। यहां पर फूलों को हाथ लगाना मना है इसलिए इस बात का ध्यान रखें। अगर बच्चों के साथ जा रहे हैं तो उन्हें पहले से सावधान कर दें। फूलों को नुकसान पहुंचाने पर यहां फाइन देना पड़ सकता है। यह दिल्ली की बहुत ही खूबसूरत जगह है जो चाणक्यपुरी में स्थित है। यहां जाने के लिए आपको टिकट लेना होगा।
दिल्ली की सबसे सुंदर जगह गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज पर्यटकों को आकर्षित करती है। सैयद उल अजैब गांव में स्थित यह गार्डन बहुत ही अनोखे तरीके से सजाया गया है। यहां के पेड़ और पत्तों को बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन में काटा जाता है जिसे देखकर लोग आकर्षित होते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए दिल्ली की यह बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकती है। तरह तरह के फूल और हरियाली इस मौसम में बहुत ही सुहानी लगती है। यह दिल्ली के बेस्ट पार्क में जाना जाता है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इसके अलावा आप दिल्ली एनसीआर का सबसे सुंदर गार्डन बसंत पंचमी के दिन खुलने जा रहा है। ऐसे में आप अमृत उद्यान घूमने का प्लान कर सकते हैं। बता दें कि अमृत उद्यान साल में सिर्फ दो बार खुलता है। यहां पर आपको कई तरह के पेड़ पौधे और फूल देखने को मिलेंगे। परिवार के साथ इस जगह पर घूमने का प्लान जरूर करें। दो फरवरी को रविवार है ऐसे में ऑफिस की छुट्टी होती है जो आपके लिए बेहतरीन वीकेंड साबित हो सकता है।