Youtube Ads से कितनी कमाई कर सकते है यूजर्स। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो जाहिर है कि आप YouTube का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और इसके करोड़ों यूजर्स रोजाना वीडियो देखते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि YouTube की सालाना कमाई कितनी होती है? अगर नहीं, तो हम आपको इसका जवाब देने वाले हैं।
Google के स्वामित्व वाले वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने हाल ही में अपनी वर्ष 2024 की कमाई रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने केवल विज्ञापन से ही $36.2 बिलियन (लगभग 3 लाख करोड़ रुपये) की जबरदस्त कमाई की है। StreamTVInsider की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा सिर्फ विज्ञापन राजस्व को दर्शाता है, जबकि इसमें YouTube Premium और YouTube TV की सदस्यताओं से होने वाली आय शामिल नहीं है। इसका मतलब यह है कि YouTube की कुल कमाई इस आंकड़े से कहीं ज्यादा हो सकती है।
2024 की अंतिम तिमाही में YouTube ने $10.473 बिलियन की कमाई की, जो कि अब तक किसी भी तिमाही में सबसे अधिक विज्ञापन राजस्व है। हालांकि यह कंपनी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि रही, लेकिन यूजर्स के लिए ज्यादा हैरानी की बात नहीं है। दरअसल, विज्ञापनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें बिना स्किप किए जाने वाले लंबे-लंबे विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं।
YouTube ने नवंबर 2023 में ऐड-ब्लॉकर पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी थी। कई यूजर्स को चेतावनी संदेश दिखाया गया कि यदि उन्होंने ऐड-ब्लॉकर को डिसेबल नहीं किया, तो वे वीडियो नहीं देख पाएंगे। कंपनी ने यहां तक कह दिया कि अगर कोई यूजर इस चेतावनी को नजरअंदाज करता है, तो उसका वीडियो प्लेबैक पूरी तरह अक्षम कर दिया जाएगा। इसे सिर्फ YouTube Premium खरीदकर या ऐड-ब्लॉकर हटाकर ही वापस चालू किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ऐसे में कई यूजर्स YouTube Premium लेने पर विचार कर रहे हैं ताकि बिना विज्ञापन वीडियो देख सकें। हालांकि, बढ़ते विज्ञापनों की वजह से YouTube की कमाई नए रिकॉर्ड बना रही है और कंपनी लगातार अपने विज्ञापन मॉडल को और मजबूत कर रही है।