ये Gadget जो भारत में 2025 में हुए लॉन्च। (सौ. Freepik)
Biggest Gadget Launch in 2025: 2025 टेक इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर साबित होने वाला है। इस साल कई ग्लोबल कंपनियां अपने सबसे एडवांस्ड गैजेट्स बाजार में उतारने जा रही हैं। स्मार्टफोन, AI डिवाइस, वेयरेबल्स और VR-हर कैटेगरी में ऐसे मॉडल लॉन्च होंगे, जो टेक्नोलॉजी का नया मानक स्थापित करेंगे। आइए जानें 2025 के सबसे चर्चित मॉडल्स के बारे में, जो यूज़र्स को नए अनुभव देने वाले हैं।
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में 2025 में कई हाई-एंड मॉडल लॉन्च होंगे। Samsung Galaxy S26 Ultra, Apple iPhone 17 Pro Max, और Xiaomi 15 Ultra सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहेंगे। इन डिवाइसों में अल्ट्रा-फास्ट चिपसेट, AI-संचालित कैमरा सिस्टम और रोल करने वाले डिस्प्ले होंगे। ब्रांड्स का दावा है कि ये फोन “डेस्कटॉप-लेवल परफॉर्मेंस” देंगे। इसके साथ OnePlus 14 Pro और Google Pixel 10 Pro भी कैमरा और AI इंटीग्रेशन के मामले में नए मानक स्थापित करेंगे।
2025 AI गैजेट्स के लिए महत्वपूर्ण साल होगा। OpenAI SmartBox Mini, Google Nest AI Hub 3, और Amazon Echo AI Max जैसे मॉडल लॉन्च होने वाले हैं। ये डिवाइस यूज़र के व्यवहार को समझकर खुद निर्णय ले सकेंगे। टेक विशेषज्ञों का कहना है, “AI अब सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत बनने जा रहा है।”
वेयरेबल मार्केट में Apple Watch X2, Samsung Galaxy Watch 8 Ultra, और Fitbit Sense 3 जैसे मॉडल केंद्र में रहेंगे। इनमें ब्लड ग्लूकोज लेवल ट्रैकिंग, AI-ड्रिवन वर्कआउट कोच और प्रिसाइज़ स्लीप एनालिसिस जैसे फीचर्स शामिल होंगे। कई ब्रांड “24×7 हेल्थ इंटेलिजेंस” का दावा कर रहे हैं।
स्मार्ट होम मॉडल्स जैसे Google Home Vision Pro, Amazon Echo Studio 2, और Xiaomi SmartHub X5 बेहतर AI-सिक्योरिटी और तेज प्रोसेसिंग के साथ आएंगे। वॉयस असिस्टेंट अब मल्टी-लैंग्वेज कमांड्स को और सटीकता से समझ पाएंगे। स्मार्ट टीवी में भी क्वांटम-AI प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
VR और AR में Meta Quest 5, Apple Vision Pro 2, और Sony PSVR 3 2025 के सबसे बड़े लॉन्च होंगे। कंपनियों का दावा है कि ये “रीयल लाइफ जैसे इमर्सिव अनुभव” देंगे। गेमिंग कंसोल में PlayStation 6 भी 2025 का सबसे प्रतीक्षित मॉडल है।