X banned in Brazil
X banned in Brazil. Elon Musk की X प्लेटफार्म को ब्राजील में अब बैन कर दिया गया है। इसके बाद अब ब्राजील में लोग X को नहीं चला पाएंगे और अगर वह इसके लिए VPN का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। वहीं अब बैन लगने के बाद Elon Musk ने इस मामले को लेकर एक पोस्ट शेयर की और ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के जज Alexandre de Moraes पर भी निशाना साधा है। इस पोस्ट के अंदर Elon Musk सॉरी कहते हुए भी नजर आए।
Elon Musk ने अपने X प्लेटफार्म पर पोस्ट करके लोगों से कहा कि अगर किसी के पास भी ऐसा कोई सबूत है, जिससे इस बात का खुलासा हो कि पूर्व ट्विटर कर्मचारियों ने उनकी मदद की थी तो इस पोस्ट पर जल्द से जल्द रिप्लाई करें।
ये भी पढ़े: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने अमेरिका में किया Apple, Google, Microsoft का दौरा, X पर तस्वीर की पोस्ट
X पर पोस्ट करते हुए Elon Musk में लिखा, “इस बात के सबूत बढ़ रहे हैं कि फर्जी जज @Alexandre ने ब्राजील के पिछले राष्ट्रपति चुनाव में गंभीर, बार-बार और जानबूझकर चुनाव में हस्तक्षेप किया। ब्राजील के कानून के अनुसार, इसका मतलब 20 साल तक की जेल हो सकती है। और, मुझे यह कहते हुए खेद है कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ पूर्व ट्विटर कर्मचारी उसे ऐसा करने में मदद करने में शामिल थे। यदि किसी के पास इस आशय के उदाहरण या सबूत हैं, तो कृपया इस पोस्ट पर उत्तर दें”
There is growing evidence that fake judge @Alexandre engaged in serious, repeated & deliberate election interference in Brazil’s last presidential election.
Under Brazilian law, that would mean up to 20 years in prison.
And, I’m sorry to say that it appears that some former…
— Elon Musk (@elonmusk) September 1, 2024
Elon Musk के X को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज Alexandre de Moraes के साथ उनका विवाद काफी पुराना हो गया है। ऐसे में ब्राजील के जस्टिस ने बीते बुधवार को Elon Musk के X कंपनी को ऑर्डर दिया कि वह 24 घंटे के अंदर एक कानूनी अधिकारी को अप्वॉइंट करें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में X को बैन करने का आदेश जारी कर दिया। इसके अलावा 18 मिलियन रियल यानी की 40 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
ये भी पढ़े: आसानी से JioCloud पर अपलोड कर सकते हैं मीडिया फाइल्स, इन तरीकों को करें फॉलो
ब्राजील की कोर्ट ने X पर कई गंभीर अरोप लगाए हैं। ब्राजील ने कहा है कि तख्ता पलट की खबरें और लोकतंत्र को कमजोर करने वाले पोस्ट को X बढ़ावा दे रहा है। इसके बाद कोर्ट ने X प्लेटफार्म को कानूनी अधिकारी अप्वॉइंट करने के लिए भी कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसकी सफाई में X प्लेटफार्म का कहना है कि कंपनी के पुराने कानूनी अधिकारी को जेल में डालने की धमकियां मिलने लगी थी जिस कारण से ऐसा हुआ।