X पर अब आप भी नौकरी ढूंढ सकते है। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: भारत के अलावा कई ऐसे देश हैं जहां लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। दुनिया भर में करोड़ों लोग रोजाना नौकरी ढूंढने की तलाश में रहते हैं। सोशल मीडिया वाले जमाने में कई लोग LinkedIn, Indeed आदि जैसे प्लेटफार्मों का नौकरी ढूंढने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब एलन मस्क ने ऐसे लोगों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नौकरी ढूंढने का एक नया फीचर डाल दिया है।
एलन मस्क ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म X, जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, को एक बड़ा अपडेट दिया है। इस बारे में उन्होंने यूजर्स को भी बताया है, जिसमें वे जॉब सर्च फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब X का इस्तेमाल लोग लिंकडइन की तरह नौकरी तलाशने के लिए भी कर पाएंगे।
यह नया फीचर पिछले साल पेश किया गया था और अब जॉब हायरिंग ऑप्शन का विस्तार कर दिया गया है। अच्छी कंपनियां अपनी जॉब लिस्टेड शेयर कर सकती हैं। शुरुआत में इसे बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।
2022 में जब एलन मस्क ने X को अपना बताया, तो इस प्लेटफार्म में कई बड़े बदलाव भी किए गए थे। उन्होंने X पर वीडियो कॉलिंग, लॉन्ग वीडियो शेयरिंग, एडिटिंग ऑप्शन, लॉन्ग पोस्ट और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स को भी जोड़ा था। यह सभी फीचर्स X को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसा ही बनाते हैं और जब बारी जॉब सर्च फीचर की आई, तो एलन मस्क ने X को लिंकडइन से मुकाबले में उतारा और प्लेटफार्म में नए ऑप्शन को जोड़ दिया।
मुख्य रूप से देखा जाए तो X का यह फीचर उन कंपनियों के लिए बनाया गया है, जो प्लेटफार्म पर वेरिफाइड हैं। यह कंपनियां जॉब वैकेंसी की पोस्ट कर सकती हैं, जिससे वे अपने मुताबिक नौकरी खोजने वालों तक पोस्ट पहुंचा सकेंगी।
यह फीचर एक हायरिंग डेटाबेस पर आधारित है। जब कोई भी कंपनी अपनी नौकरी की जानकारी पोस्ट करेगी, तो यूजर्स को जॉब सर्च रिजल्ट में वह जानकारी दिखाई देगी। इसके साथ ही इसमें एक एप्लीकेशन ट्रैकिंग सिस्टम को भी दिया गया है, जो कंपनी और क्रिएटर के बीच डेटा शेयर करता है और प्रक्रिया को तेज और आसान बनाता है।
X पर यूजर को नौकरी तलाशनी है, तो इस फीचर का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए X ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर जब क्षेत्र में जाना होगा और उसके जरिए आप नौकरी तलाश कर सकते हैं, हालांकि कंपनी को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने करीब 82,000 रुपये यानी कि 1,000 अमेरिकी डॉलर देने पड़ेंगे।