windows 10 में क्या है खास। (सौ. Windows)
Windows 10 support ends: अगर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप अभी भी Windows 10 पर चल रहा है, तो अब सतर्क हो जाइए। Microsoft ने 14 अक्टूबर यानी आज से Windows 10 के लिए सपोर्ट बंद करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के इस फैसले का सीधा असर दुनियाभर के करोड़ों यूज़र्स पर पड़ेगा। अब सवाल उठता है इससे आपके सिस्टम पर क्या प्रभाव पड़ेगा और आगे आपको क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं विस्तार से।
Microsoft ने साफ किया है कि अब Windows 10 पर चलने वाले कंप्यूटरों को कोई नया सिक्योरिटी या फीचर अपडेट नहीं मिलेगा। यानी आपका सिस्टम भले ही सामान्य रूप से काम करता रहेगा, लेकिन उसे नई security patches नहीं मिलेंगी। इसका अर्थ यह है कि आपका कंप्यूटर अब साइबर खतरों के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाएगा।
टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार, “जब ऑपरेटिंग सिस्टम पुराना हो जाता है और उस पर अपडेट नहीं मिलते, तो हैकर्स उसकी कमजोरियों का फायदा उठाने लगते हैं।” अब Windows 10 सिस्टम्स पर भी यही खतरा मंडरा रहा है। सुरक्षा पैच बंद होने के बाद साइबर अटैक का जोखिम कई गुना बढ़ जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि यूज़र्स अपने सिस्टम की सुरक्षा के लिए एंटी-वायरस या एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें।
अगर आप साइबर हमलों से बचना चाहते हैं, तो सबसे बेहतर उपाय है कि आप अपने सिस्टम को Windows 11 में अपग्रेड करें। Microsoft ने यूज़र्स को Windows 10 से Windows 11 में Free Upgrade का विकल्प दिया है। हालांकि, यह सुविधा केवल उन्हीं यूज़र्स को मिलेगी जिनके कंप्यूटर का हार्डवेयर Windows 11 कम्पैटिबल है। अगर आपका सिस्टम अपग्रेड नहीं हो पा रहा है, तो अब वक्त आ गया है कि आप नया सिस्टम खरीदने पर विचार करें, क्योंकि पुराने सिस्टम पर काम करना सुरक्षा के लिहाज से जोखिम भरा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े: अमेरिका में रिश्तों का नया दौर इंसान नहीं, अब AI बन रहा साथी
ऐसे करें जांच कि आपका सिस्टम Windows 11 के साथ कम्पैटिबल है या नहीं Microsoft के मुताबिक, यह जानने के लिए कि आपका कंप्यूटर Windows 11 के साथ कम्पैटिबल है या नहीं, आपको PC Health Check ऐप खोलना होगा। इस ऐप को आप अपने सिस्टम के सर्च टूल में खोज सकते हैं। ऐप खुलने के बाद यह बताएगा कि आपका डिवाइस Windows 11 चलाने के योग्य है या नहीं।
Windows 10 का सपोर्ट खत्म होना एक बड़ा बदलाव है, जो उपयोगकर्ताओं को बेहतर सुरक्षा और परफॉर्मेंस के लिए Windows 11 पर जाने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप अपने डेटा और सिस्टम को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो यह अपग्रेड आपके लिए सबसे जरूरी कदम है।