WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए बनाया है। (सौ. WhatsApp)
नवभारत डिजिटल डेस्क. WhatsApp लगातार अपने यूजर्स को खुश करने के लिए नए फीचर्स को शामिल करता है। ऐसे में उसने Sticker Prompts करके एक और नए फीचर को इंट्रोड्यूस किया है। इसकी मदद से यूजर अपने WhatsApp स्टेटस पर इंगेजमेंट को बेहतर करने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग एप की अपकमिंग फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
लेटेस्ट अपडेट में यह बताया गया है कि बीटा वर्जन में स्टेटस अपडेट के अंदर यूजर्स को Sticker Prompts का फीचर दिया जाएगा। इसकी मदद से यूजर आसानी से पोल क्रिएट कर सकेंगे और दूसरों से ओपिनियन भी हासिल कर पाएंगे।
WhatsApp यूजर स्टिकर की मदद से स्टेटस अपडेट में इंटरएक्टिव पोल्स को शामिल कर सकते हैं। जिसकी मदद से यूजर्स को इंगेजमेंट मिलेगी और आप किसी टॉपिक पर ओपिनियन भी हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: हैकर्स ने निकाला पैसे कमाने का नया तरीका, Smartphone यूजर्स हो जाएं सावधान
यूजर आसानी से पोल क्रिएट कर पाएंगे, जिसमें मल्टीपल चॉइस ऑप्शन भी वह डाल सकते हैं, लेकिन इसमें आप सिर्फ एक ही चॉइस सेट कर सकते हैं। ऐसे में कांटेक्ट डायरेक्ट स्टेटस पर ही वोट कर पाएंगे।
WaBetainfo ने अपने X पर पोस्ट भी किया, इस चीज के बारे में यूजर्स को बताया कि इस फीचर के अंदर क्या चीज होगी और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.23.21: what’s new?
WhatsApp is working on a sticker feature to introduce prompts through status updates, and it will be available in a future update!https://t.co/Tx8tM2EhvT pic.twitter.com/sfM3jaZ0oM
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 7, 2024
ये भी पढ़े: तस्वीर से गलत खबर फैलाने वालों की WhatsApp ने बढ़ाई मुश्किल, आया नया धांसू फीचर
इंस्टाग्राम के अंदर आपको ऑडियो नाम का स्टीकर पहले से ही मौजूद है। इस फीचर की मदद से यूजर आसानी से थीम, सवाल या फिर एक्टिविटी आदि को शामिल कर सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को बेहतर इंगेजमेंट मिलता है और किसी टॉपिक पर उनका ओपिनियन भी शामिल होता है।