WhatsApp (सौ. Freepik)
WhatsApp New Feature. Android का इस्तेमाल करने वाले यबजर्स के पास WhatsApp का नया फीचर आने वाला है। जिसके अदंर यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट को करते समय दूसरे लोगों को भी जोड़ पाएगें। इसके साथ ही बता दें कि अब तक की जानकारी के मुताबिक स्टेटस अपडेट को पूरी तरह से निजी बताया गया है। जिसमें अपलोट करने वाला और एक दूसरे को जानने वाले यूजर्स ही उसे देख पाएंगे। इस फीचर को पूरी तरह से इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही बताया जा रहा है।
WhatsApp फीचर Android 2.24.20.3 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा में देखा गया था। यह फीचर फिलहाल इस्तेमाल में नहीं है, ऐसे में जिन यूजर ने Google बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप किया है, वे इसका परीक्षण नहीं कर पाएंगे। वहीं फीचर के बारें में पूरी जानकारी दें तो इस फीचर को सिर्फ स्टेटस अपडेट में ही देखा जाएगा। हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि इस अपडेट के साथ, यूजर्स सहेजे गए संपर्कों को टैग कर पाएंगे। इस कारण से इस फीचर को “मेंशन” नाम दिया गया है। ‘@’ साइन को सेंड बटन से पहले टेक्स्ट फ़ील्ड पर रखा गया है।
स्टेटस अपडेट करने के बाद, यूजर का नाम मेन यूजर के नाम के नीचे आएगा। लेकिन फीचर निजी इसलिए केवल यबजर और जान पहचान के लोगों को ही दिखाई देगा। इस तरह, यूजर एक व्यक्ति के लिए ही स्टेटस लागा सकता है जिसको वह स्टेटस दिखाना चाहता है।
ये भी पढ़े: इन कारणों से EV आग का हो जाती है शिकार, भूलकर भी न करें ये गलती
इसके साथ ही WhatsApp मेटा एआई वॉयस मोड फीचर पर भी काम कर रहा है। यह फीचर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ दो-तरफ़ा वॉयस कम्युनिकेशन मोड है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह कई वॉयस ऑप्शन के साथ आएगा। इनमें से कुछ में यूएस एक्सेंट होगा, जबकि अन्य में यूके एक्सेंट हो सकता है। इसके अलावा, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेटा कुछ सार्वजनिक हस्तियों की आवाज़ें भी जोड़ेगा, हालाँकि नाम का खुलासा नहीं किया गया।