WhatsApp Setting जो आपकी सभी चीजों को सुरक्षी रखेंगी। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन डेटा का दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है। खासकर, WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के नंबर और प्रोफाइल फोटो का गलत इस्तेमाल आम हो गया है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी प्राइवेसी का खास ख्याल रखें। यहां हम WhatsApp की कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकती हैं।
WhatsApp पर मौजूद Last Seen फीचर आपके ऑनलाइन एक्टिविटी का समय दिखाता है। अगर आप इसे बंद कर देते हैं, तो कोई भी यह नहीं जान पाएगा कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन थे। प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर इसे बंद करें और अपनी जानकारी को सुरक्षित रखें।
WhatsApp पर बार-बार अनचाहे ग्रुप में जोड़े जाने से आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। इसे रोकने के लिए WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर ग्रुप ऐड करने की अनुमति को सीमित कर दें। आप यह तय कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है।
आपकी प्रोफाइल फोटो का गलत इस्तेमाल न हो, इसके लिए इसे प्राइवेट करना बेहद जरूरी है। WhatsApp प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर चुनें कि आपकी प्रोफाइल फोटो केवल आपके संपर्कों को दिखे।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Read Receipt फीचर को बंद करने से आपके मैसेज पढ़ने पर सेंडर को ब्लू टिक नहीं दिखेगा। यह फीचर आपकी प्राइवेसी को बनाए रखने में मददगार साबित होता है।
WhatsApp पर स्टेटस अपडेट करने के बाद यह सभी कॉन्टैक्ट्स को दिखता है। यदि आप इसे केवल चुनिंदा लोगों तक सीमित रखना चाहते हैं, तो प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर इसका विकल्प चुनें।