WhatsApp का नया फीचर कैसे आएगा काम। (सौ. Design)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक बेहद काम का फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जो चैट्स, ग्रुप्स और चैनल्स में आए मैसेजेस का प्राइवेट समरी यानी निजी सारांश तैयार करेगा। इस फीचर की शुरुआत पहले Android के वर्जन में टेस्ट की गई थी और अब iOS के WhatsApp Beta वर्जन में भी इसकी झलक देखने को मिली है। यह अपडेट TestFlight ऐप पर उपलब्ध है।
यह AI-आधारित फीचर Meta की Private Processing तकनीक के ज़रिए कार्य करेगा, जिससे किसी भी यूजर का डेटा WhatsApp, Meta या किसी थर्ड पार्टी के पास नहीं जाएगा। पूरी प्रक्रिया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और सुरक्षित कंप्यूटेशन से लैस होगी, जिससे यूजर की पहचान और चैट पूरी तरह से गोपनीय रहेगी।
जब यह फीचर उपलब्ध होगा, तो यूजर को चैट इंटरफेस में एक “समरी” बटन दिखाई देगा, खासकर तब जब चैट में नए और अनरीड मैसेज होंगे। इस बटन पर क्लिक करके यूजर पूरी बातचीत का संक्षिप्त सारांश पा सकेगा, जिससे वो बिना स्क्रॉल किए बातचीत की मुख्य बातें जान सकेगा।
20 हजार से कम में मिलेंगे ये टॉप 5 स्मार्टफोन, जानिए कौन-सा है आपके लिए बेस्ट
यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा जो एक्टिव ग्रुप्स या चैनल्स में जुड़े होते हैं और एक साथ ढेरों मैसेज आने से परेशान रहते हैं। अब एक क्लिक में पूरा सारांश मिल जाएगा, जिससे समय की बचत होगी और चैट से जुड़ाव भी बना रहेगा।
इस AI फीचर का उपयोग पूरी तरह से यूजर की मर्जी पर होगा। हालांकि, यह सुविधा Advanced Chat Privacy वाले चैट्स में उपलब्ध नहीं होगी ताकि उन यूजर्स की गोपनीयता को और अधिक सुरक्षित रखा जा सके जो AI-आधारित विश्लेषण नहीं चाहते।