WhatsApp Peripherals Feature (Source. Freepik)
WhatsApp Peripheral Feature: WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर पेश किया है। यह अपडेट खासतौर पर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से लाया गया है। WhatsApp के इस नए अपडेट के तहत अब यूजर्स यह साफ तौर पर देख पाएंगे कि उनका अकाउंट किन-किन “Peripherals” यानी एक्सटर्नल डिवाइसेज़ से कनेक्ट है। इससे न सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा, बल्कि अनजान या अनचाहे कनेक्शन की पहचान करना भी आसान हो जाएगा। इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा Apple Watch यूजर्स को मिलने वाला है।
अब तक WhatsApp को किसी वेब ब्राउज़र या दूसरी डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए QR कोड स्कैन करना जरूरी होता था। हालांकि, Apple Watch जैसी कुछ डिवाइसेज़ ऐसी हैं जो बिना किसी मैन्युअल स्कैन या कोड के बैकग्राउंड में अपने-आप अकाउंट से कनेक्ट हो जाती हैं। WhatsApp के नए अपडेट के बाद Linked Devices सेक्शन में एक नई “Peripherals” लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में वे सभी एक्सटर्नल डिवाइसेज़ शामिल होंगी जो ऑटोमैटिक रूप से आपके WhatsApp अकाउंट से कनेक्ट रहती हैं।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, अभी इस “Peripherals” लिस्ट में केवल Apple Watch का सपोर्ट दिया गया है। यहां यूजर्स को वॉच का नाम और उसका लास्ट एक्टिव टाइम जैसी अहम जानकारी देखने को मिलेगी। इससे यह कंफर्म करना आसान होगा कि WhatsApp की चैट और नोटिफिकेशन Apple Watch पर सही तरीके से सिंक हो रहे हैं या नहीं।
WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को इस बात की पूरी जानकारी देगा कि उनके फोन के अलावा कौन-कौन सी एक्सेसरी डिवाइसेज़ उनके मैसेज और नोटिफिकेशन तक पहुंच रखती हैं। इससे किसी भी संदिग्ध कनेक्शन की पहचान समय रहते की जा सकेगी और अकाउंट की सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत होगी।
ये भी पढ़े: WhatsApp बैन के बाद भी जारी स्कैम! Telegram जैसे ऐप्स पर शिफ्ट हो रहे साइबर अपराधी
हालांकि इस फीचर की एक खास बात यह है कि यूजर्स “Peripherals” को सीधे WhatsApp सेटिंग्स से लॉग-आउट नहीं कर पाएंगे। किसी एक्सटर्नल डिवाइस को हटाने के लिए संबंधित डिवाइस, जैसे Apple Watch, से WhatsApp ऐप को अनइंस्टॉल करना होगा।
WhatsApp का यह नया “Peripherals” फीचर फिलहाल TestFlight बीटा प्रोग्राम के iOS वर्जन 25.37.10.71 में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसे सभी iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।