OLED, QLED और Mini-LED कौन सी आपके लिए सही। (सौ. Pixabay)
OLED Vs QLED Vs Mini-LED TV: जब भी आप नया टीवी खरीदने जाते हैं, तो आपको अक्सर OLED, QLED और Mini-LED टीवी जैसे विकल्प देखने को मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों में अंतर क्या है? अधिकांश लोग इन तकनीकों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जबकि सच यह है कि आपका टीवी देखने का अनुभव पूरी तरह डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है। इसलिए, यह समझना बेहद जरूरी है कि आखिर OLED, QLED और Mini-LED टीवी में फर्क क्या है और आपके लिए कौन-सा बेहतर रहेगा।
OLED (Organic Light Emitting Diode) टेक्नोलॉजी में हर पिक्सल खुद अपनी रोशनी पैदा करता है। यानी इसमें पीछे से किसी बैकलाइट की जरूरत नहीं होती। जब स्क्रीन पर काला रंग दिखाना होता है, तो उस हिस्से के पिक्सल खुद बंद हो जाते हैं, जिससे गहरा और असली ब्लैक कलर मिलता है। इस तकनीक के चलते OLED टीवी में बेहतरीन कंट्रास्ट, सटीक रंग, और वाइड व्यूइंग एंगल देखने को मिलते हैं। इसका डिजाइन बेहद पतला और फ्लेक्सिबल होता है। हालांकि, यह तकनीक एडवांस होने के कारण महंगी है। अगर आप सिनेमा जैसी पिक्चर क्वालिटी चाहते हैं और बजट की परवाह नहीं करते, तो OLED टीवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा।
QLED (Quantum Dot LED) असल में LED टीवी का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें क्वांटम डॉट लेयर लगाई जाती है, जो ब्राइटनेस और कलर सटीकता को बढ़ाती है। ये टीवी खासतौर पर रोशनी वाले कमरों के लिए बढ़िया होते हैं क्योंकि इनमें पिक्चर ज्यादा ब्राइट और शार्प दिखती है। इनकी लाइफ स्पैन लंबी होती है और पैनल डैमेज की संभावना कम रहती है। हालांकि, QLED टीवी पर ब्लैक सीन उतने गहरे नहीं दिखते जितने OLED पर दिखाई देते हैं। फिर भी यह एक बजट-फ्रेंडली और टिकाऊ विकल्प है।
ये भी पढ़े: Google Maps ने लॉन्च किया नया Live Lane Guidance फीचर, ड्राइविंग होगी पहले से ज्यादा सुरक्षित
Mini-LED टेक्नोलॉजी को QLED का एडवांस रूप कहा जा सकता है। इसमें बेहद छोटे LED बैकलाइट बल्ब्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो हजारों की संख्या में स्क्रीन को अधिक सटीक तरीके से रोशन करते हैं। यह तकनीक बेहतर ब्लैक लेवल, ज्यादा ब्राइटनेस और उत्कृष्ट कॉन्ट्रास्ट प्रदान करती है। Mini-LED टीवी को OLED जैसी क्वालिटी देने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन इसकी कीमत अपेक्षाकृत कम होती है। धूप या तेज रोशनी वाले कमरों में भी इसकी ब्राइटनेस शानदार रहती है।
अगर कीमत की बात करें, तो QLED टीवी सबसे किफायती होते हैं, जबकि OLED टीवी सबसे महंगे और प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं। वहीं Mini-LED टीवी कीमत और क्वालिटी के बीच का एक संतुलित विकल्प है। यानी, अगर आप वैल्यू और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं, तो Mini-LED टीवी एक स्मार्ट चॉइस साबित होगा।