Vivo ने अपने नए फोन को लॉन्च करने की तारीक पेश कर दी है। (सौ. X)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Vivo ने अपने नए X200 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। यह सीरीज पहले अक्टूबर में चीन में लॉन्च की गई थी और अब 19 नवंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। लॉन्च से पहले भी कंपनी ने स्मार्टफोन के टीज़र को जारी किया था। इसके बाद ही कंपनी जल्दी भारत में उतरने वाली है। इसी के साथ बता दें कि चीन में इस फोन के तीन मॉडल पेश किए गए हैं, जो ग्लोबल लॉन्च के लिए भी तैयार हैं।
Vivo मलेशिया ने बताया है कि X200 सीरीज़ 19 नवंबर को समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च होगी। साथ ही फोन के लिए प्री-ऑर्डर लॉन्च होने के तीन दिनों के बाद शुरू किए जाएगे। Vivo X200 और Vivo X200 Pro 512GB की इंटरनल स्टोरेज में भी देखने को मिलेगा। इश फोन में आपको दो रंग देखने को मिलने वाले है। जो ऑरोरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक होगे, इसके अलावा Vivo X200 Pro मिडनाइट ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे में भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े: Amazon के नाम पर बर्बाद हुई महिला, क्लिक करते हुआ कांड
Vivo X200 Pro की बात करें तो इस फोन में आपको 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले, 120Hz के रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है। वहीं Vivo X200 में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले देखा जाएगा।
दोनों ही मॉडल्स में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट प्रोसेसर को रखा गया है जो अच्छी परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। इसी के साथ दोनों ही मॉडल में आपको 32GB तक रैम, जिसमें 16GB फिजिकल और 16GB वर्चुअल दी जाएगी।
ये भी पढ़े: NASA ने जारी की चेतावनी, ‘God Of Chaos ‘ asteroid पहुंच रहा पृथ्वी के करीब
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X200 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिलने वाला है। वहीं, Vivo X200 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 200MP का Zeiss APO टेलीफोटो लेंस होगा। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल पर नजर डालें तो दोनों में ही 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
आखिर में बता दें कि पावर के लिए Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी उपलब्ध होगी जो 90W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं Vivo X200 Pro में 6,000mAh के साथ आएगी।