Vivo X200 को जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। (सौ. Vivo)
नवभारत डिजिटल डेस्क. चीन में लॉन्च होने के एक महीने बाद Vivo X200 की सीरीज़ को वैश्विक लॉन्च के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही बता दें कि फोन को मलेशियाई मार्केट में आने के लिए टीज़ किया जा रहा है, जिसके अंदर Vivo X200 सीरीज़ के तीन मॉडल शामिल हैं – Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini, जो कि MediaTek Dimensity 9400 SoC पर चलते हैं।
इन तीनों ही मॉडल में Zeiss Optics द्वारा सह-इंजीनियर किए गए कैमरा सिस्टम हैं। Vivo X200 लाइनअप के इस महीने के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह तक भारत में लॉन्च होने की अफवाह है।
शुक्रवार को Vivo ने अपने मलेशियाई Facebook पेज पर Vivo X200 सीरीज़ के बाज़ार में आने की घोषणा की। ब्रांड ने पुष्टि नहीं की है कि लाइनअप देश में कब उपलब्ध होगा, लेकिन टीज़र पोस्टर हमें फ़ोन के डिज़ाइन की एक झलक देता है। इसमें Vivo X200 और Vivo X200 Mini के क्रमशः टाइटेनियम और टाइटेनियम ग्रीन रंग विकल्प दिखाए गए हैं।
ये भी पढ़े: Unlimited Data का करना चाहते हैं इस्तेमाल, Jio, Airtel और Vi देंगे खास सुविधा
Vivo X200 सीरीज को चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 4,300 चीनी युआन (भारत में करीब 51,000 रुपये) थी। यह कीमत वैनिला मॉडल के 12GB + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए थी।
ये भी पढ़े: Australia ला रहा नया कानून, 16 साल से कम उम्र के नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया
Vivo X200 लाइनअप के सभी मॉडल MediaTek Dimensity 9400 SoC पर चलते हैं और इनमें 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वे ओरिजिन ओएस 5 पर चलते हैं। वैनिला Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, Vivo X200 Pro और X200 Pro Mini में क्रमशः 6,000mAh और 5,800mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कहा जा रहा है कि Vivo X200 सीरीज नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले हफ्ते तक भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाएगी।