Vivo V50e में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Vivo)
नवभारत टेक डेस्क: Vivo ने भारत में अपने नए प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V50e को गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। यह फोन शानदार डिज़ाइन, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ आता है। MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जैसी प्रमुख खूबियों के साथ यह फोन भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है।
Vivo V50e दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है —
यह स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 17 अप्रैल से Amazon, Flipkart और Vivo India E-store पर शुरू होगी, जबकि प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
Vivo V50e में 6.77 इंच का फुल HD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन को Diamond Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है।
फोन में 4nm MediaTek Dimensity 7300 SoC चिपसेट है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस Android 15 आधारित FuntouchOS 15 पर चलता है और कंपनी ने 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है, जिसमें 116-डिग्री का व्यू एंगल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके साथ Aura Light फीचर भी मिलता है जो कम रोशनी में बेहतर पोर्ट्रेट देता है।
फोन में 5,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें