Vivo T3 Ultra (सौ. Vivo Site)
Vivo T3 Ultra भारत में 12 सितंबर यानी आज लॉन्च हो गया है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर हो रही है। ऐसे में अगर आप भी फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Vivo के बारे में सारी जानकारी हम आपको देंगे। Vivo T3 में 50MP के कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है। फोन की बाकी खासियत के बारे में इस खबर के माध्यम से बताएंगे।
Vivo T3 Ultra के स्पेसिफिकेशन को वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट पर बनाया गया है। भारत में इसकी कीमत 33,000 रुपये या उससे कम हो सकती है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50MP का Sony IMX921 मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मौजूद है।
सेल्फ़ी का इस्तेमाल करने के लिए Vivo T3 Ultra में ऑटोफ़ोकस के साथ 50MP का शूटर कैमरा भी मौजूद है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। लिस्टिंग के अनुसार, Vivo T3 Ultra में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद है।
ये भी पढ़े: SpaceX ने नई कामयाबी की ओर बढ़ाया कदम, Astronauts हुए पहली प्राइवेट Spacewalk के लिए तैयार
फोन MediaTek Dimensity 9200+ SoC पर चलेगा, साथ ही इसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज होने वाला है। स्टोरेज का उपयोग करके ऑनबोर्ड रैम को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। Vivo T3 Ultra में वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है। Vivo T3 Ultra Pro 5G की तरह, आगामी मॉडल में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।