Jio का ये प्लान देगा 5G सेवा। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio अपने यूज़र्स के लिए हमेशा कुछ नया और किफायती लेकर आती है। चाहे बात सस्ते प्लान्स की हो या प्रीमियम सेवाओं की, जियो के पास हर रेंज के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स मौजूद हैं। इसी कड़ी में अब एक नया और शानदार 601 रुपए वाला रिचार्ज प्लान पेश किया गया है, जो कम कीमत में जबरदस्त बेनिफिट्स के साथ आता है।
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि आप इसे खुद के लिए तो खरीद ही सकते हैं, साथ ही इसे किसी प्रियजन को गिफ्ट भी कर सकते हैं। प्लान के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा उपलब्ध है, लेकिन इसके साथ एक जरूरी शर्त भी जुड़ी हुई है, जिसे जानना बेहद ज़रूरी है।
रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह 601 रुपए वाला प्लान नॉन-5जी यूज़र्स को एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान में अपग्रेड कर देता है। हालांकि, इस वाउचर का लाभ उठाने के लिए एक जरूरी योग्यता होनी चाहिए।
“यूज़र्स के नंबर पर कम से कम 1.5GB डेली डेटा वाला प्लान एक्टिव होना चाहिए।” अगर किसी यूज़र के नंबर पर पहले से 1GB डेली डेटा या फिर 1899 रुपए वाला एनुअल प्लान चल रहा है, तो उन्हें इस 601 रुपए वाले वाउचर का लाभ नहीं मिलेगा। इस प्लान के तहत आपको कुल 12 वाउचर मिलेंगे – यानी हर महीने के लिए एक वाउचर।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
प्लान एक्टिवेट होने के बाद MyJio ऐप में जाकर वाउचर को एक-एक करके रिडीम करें। जैसे ही आप वाउचर को रिडीम करेंगे, आपके नंबर पर अनलिमिटेड 5G डेटा एक्टिव हो जाएगा।