iPhone Price in India and Pakistan (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: एप्पल के iPhone की मांग दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन भारत और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में इसके दामों में भारी अंतर देखने को मिलता है। एक ही मॉडल, वही फीचर्स और वही डिज़ाइन होने के बावजूद पाकिस्तान में iPhone की कीमतें भारत की तुलना में काफी अधिक हैं। आखिर इसकी वजह क्या है?
पाकिस्तान में iPhone की ऊंची कीमतों की सबसे बड़ी वजह है वहां का टैक्स स्ट्रक्चर। पाकिस्तान में स्मार्टफोन इंपोर्ट करने पर कई तरह के भारी-भरकम टैक्स लगाए जाते हैं, जिनमें कस्टम ड्यूटी, सेल्स टैक्स, और PTA अप्रूवल चार्ज शामिल हैं। इसके अलावा पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) द्वारा लगाए जाने वाले अप्रूवल टैक्स की वजह से iPhone की कीमत में हजारों रुपये का अंतर आ जाता है।
भारत में भले ही iPhone को “लग्ज़री” कैटेगरी में रखा जाता है, लेकिन यहां टैक्स संरचना तुलनात्मक रूप से अधिक स्थिर और पारदर्शी है। इसके साथ ही एप्पल ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की हैं, जिससे कुछ मॉडलों की कीमत में कमी देखने को मिलती है।
उदाहरण के तौर पर अगर भारत में iPhone 15 की शुरुआती कीमत लगभग ₹79,900 है, तो वही मॉडल पाकिस्तान में ₹2 लाख से ₹2.5 लाख पाकिस्तानी रुपये में मिलता है। डॉलर के मुकाबले दोनों देशों की करेंसी वैल्यू में भी बड़ा अंतर है, जो कीमतों को और प्रभावित करता है।
Apple के पिछले ट्रेंड को देखते हुए, भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत करीब ₹84,900 से ₹89,900 तक रहने की संभावना है। चूंकि भारत में Apple ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया है, इसलिए यहां कीमतें कुछ हद तक कंट्रोल में रहती हैं। पाकिस्तान में टैक्स और PTA अप्रूवल शुल्क को मिलाकर iPhone 16 की अनुमानित कीमत 4 लाख से 4.5 लाख पाकिस्तानी रुपये तक जा सकती है। यानी भारत के मुकाबले पाकिस्तान में iPhone 16 करीब 70,000 से 1 लाख रुपये अधिक महंगा हो सकता है।
“PTA टैक्स की वजह से आम लोग iPhone अफोर्ड नहीं कर पाते। इससे ग्रे मार्केट को बढ़ावा मिलता है।” – मोबाइल डिवाइस एक्सपर्ट, कराची “भारत में स्थानीय उत्पादन की वजह से iPhone की कीमतें कुछ हद तक नियंत्रित हैं।” – टेक विश्लेषक, नई दिल्ली
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
भारत और पाकिस्तान में iPhone की कीमतों का अंतर सिर्फ करंसी या ब्रांडिंग का नहीं, बल्कि टैक्स नीति, इंपोर्ट रूल्स और स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग जैसे कारकों से जुड़ा है। यही कारण है कि एक ही iPhone दोनों देशों में अलग-अलग कीमत पर बिकता है।