Tecno Pova 5G Curve में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Tecno)
अगर आप 20,000 रुपये से कम में एक प्रीमियम लुक वाला कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिसमें शानदार रैम और दमदार बैटरी हो, तो आपके लिए Tecno Pova 5G Curve एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है। इस फोन में वह सभी खूबियां मौजूद हैं जो आमतौर पर महंगे स्मार्टफोन्स में देखने को मिलती हैं।
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वर्जन फ्लिपकार्ट पर ₹15,999 में उपलब्ध है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वर्जन ₹16,999 में मिल रहा है। यह हैंडसेट ग्रीन ब्लैक, मैजिक सिल्वर और नियोन सायन जैसे आकर्षक रंगों में आता है।
इस फोन की टक्कर बाजार में मौजूद Motorola G85 5G, Vivo T4x 5G और OnePlus Nord CE4 Lite 5G जैसे स्मार्टफोन्स से है, जो इसी कीमत में उपलब्ध हैं।
Trump Mobile बनाम iPhone 17: क्या ट्रंप का मेड इन अमेरिका फोन एपल को दे पाएगा टक्कर?
डिस्प्ले: 6.78 इंच की FHD+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है।
प्रोसेसर: इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग को स्मूद बनाता है।
बैटरी: 5500mAh की बड़ी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और सिर्फ 45 मिनट में 0 से 100% तक फुल चार्ज हो जाती है।
कैमरा: रियर साइड पर 64MP Sony IMX682 डुअल कैमरा सेटअप, जबकि फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
रैम: 8GB वेरिएंट में 8GB वर्चुअल रैम जोड़कर इसे कुल 16GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे परफॉर्मेंस और भी बेहतर होती है।
यह स्मार्टफोन Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के जरिए आप इसे और भी किफायती दाम में खरीद सकते हैं।