Trump Mobile में क्या कुछ होगा खास। (सौ. Design)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और Apple के बीच की टकराव अब तकनीकी मैदान में पहुंच गई है। ट्रंप ने Trump Mobile नाम से अपना खुद का स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च कर दिया है, जिसे सीधे तौर पर iPhone 17 के मुकाबले खड़ा किया जा रहा है। कीमत में भले ही ट्रंप मोबाइल सस्ता हो, लेकिन क्या यह फीचर्स के मामले में iPhone को चुनौती दे पाएगा?
Trump Mobile T1 में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। वहीं, iPhone 17 को लेकर लीक्स में बताया गया है कि इसमें सिर्फ 90Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। ऐसे में ट्रंप मोबाइल का डिस्प्ले तकनीकी रूप से ज्यादा स्मूद एक्सपीरियंस देने का दावा करता है।
Trump Mobile में पीछे की तरफ तीन कैमरे – 50MP प्राइमरी, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, iPhone 17 में 48MP रियर कैमरा और 24MP फ्रंट कैमरा दिए जाने की संभावना है, जो कि Apple की बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के साथ क्वालिटी फोटोग्राफी सुनिश्चित करता है।
Trump Mobile Android 15 पर आधारित है, लेकिन इसे भविष्य में अपडेट मिलेगा या नहीं, इस पर संशय है। इसके विपरीत, Apple अपने पुराने iPhones को लंबे समय तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स प्रदान करता है, जिससे यूजर्स को लेटेस्ट फीचर्स का अनुभव मिलता रहता है।
Trump Mobile में किस चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं iPhone 17 में 3nm तकनीक पर आधारित A19 Bionic चिपसेट मिलने की बात सामने आई है, जो कि मार्केट का सबसे पावरफुल प्रोसेसर हो सकता है।
WhatsApp में जल्द आने वाले बड़े बदलाव, अब दिखेंगे विज्ञापन और पेड सब्सक्रिप्शन
Trump Mobile की कीमत $499 (लगभग ₹42,911) रखी गई है, जिसे $100 (₹8,599) देकर प्री-बुक किया जा सकता है।
दूसरी ओर, iPhone 17 की संभावित कीमत $899 (लगभग ₹77,309) बताई जा रही है, जो ट्रंप मोबाइल से करीब ₹34,398 महंगा होगा।
कागजों पर Trump Mobile के फीचर्स भले ही आकर्षक लगें, लेकिन Apple का iPhone 17 प्रोसेसर, कैमरा क्वालिटी और सॉफ़्टवेयर सपोर्ट में कहीं आगे नजर आता है। अब देखना होगा कि ट्रंप का यह नया प्रयोग बाजार में कितना टिकता है।