Neodocs में क्या है खास जाने सब। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: महंगे पैथोलॉजी टेस्ट और रिपोर्ट के लंबे इंतजार का दौर अब खत्म होने जा रहा है। IIT बॉम्बे के तीन पूर्व छात्रों — निकुंज मालपानी, अनुराग मीना और प्रतीक लोढा — ने एक ऐसा मोबाइल ऐप तैयार किया है, जो महज 30 सेकंड में खून और किडनी से जुड़ी 11 से अधिक जांचों के सटीक नतीजे दे सकता है। इस ऐप का नाम है ‘नियोडाक्स’, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है।
इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल कर एक विशेष डिवाइस के साथ जोड़ा जाता है। केवल ₹20 की स्ट्रिप और स्मार्टफोन की मदद से यह पूरी प्रणाली एक चलती-फिरती मोबाइल लैब में बदल जाती है। बिना किसी विशेषज्ञ की मदद से व्यक्ति खुद ही जांच कर सकता है। “अब टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबी कतारों और महंगे बिलों से मुक्ति संभव है।” – निकुंज मालपानी, सह-संस्थापक, नियोडाक्स
नियोडाक्स ऐप से निम्नलिखित जांचें की जा सकती हैं:
यूरिन एल्ब्यूमिन-क्रिएटिनिन रेशियो, ग्लूकोज, प्रोटीन, कीटोन, क्रिएटिनिन, ल्यूकोसाइट्स, नाइट्राइट्स, पीएच, स्पेसिफिक ग्रैविटी और ब्लड माइक्रोएल्ब्यूमिन। इसमें AI एल्गोरिदम फोटो के ज़रिए स्ट्रिप के रंग और तीव्रता को स्कैन कर नतीजे निकालता है।
सह-संस्थापक अनुराग मीना के मुताबिक, “मुंबई के लोकमान्य तिलक अस्पताल में 250 से अधिक ट्रायल के दौरान डॉक्टरों ने इस टेक्नोलॉजी को भरोसेमंद पाया।” इसके बाद से महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक के 450 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इस तकनीक का सफल उपयोग हो रहा है। “ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं, खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए यह एक क्रांतिकारी कदम है।” – निकुंज मालपानी
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
नियोडाक्स ऐप बिना इंटरनेट के भी टेस्ट करने में सक्षम है। हालांकि, रिपोर्ट देखने के लिए इंटरनेट या वाई-फाई की आवश्यकता होती है। इसकी खास बात यह है कि यह सिस्टम स्वास्थ्य प्रणाली पर भार को घटाने के साथ ही जांच की लागत में भारी कमी लाता है। इस नवाचार को स्टार्टअप महाकुंभ में भी सराहना मिली है। गूगल और ओमिदयास जैसे संस्थानों का सहयोग भी नियोडाक्स को मिल चुका है।