Airtel का ये प्लान नहीं मिलेगा। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: एयरटेल का बेहद लोकप्रिय ₹199 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब चुनिंदा प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं रहेगा। ये प्लान उन यूजर्स के बीच खासा पसंदीदा था जो कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और बेसिक डेटा की सुविधा लेना चाहते थे। लेकिन अब एयरटेल ने यह प्लान फोनपे और पेटीएम जैसे प्रमुख UPI ऐप्स पर डिस्कन्टीन्यू कर दिया है, जिससे लाखों ग्राहकों को झटका लगा है।
इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता, 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती थी। यह बजट यूजर्स के लिए एक परफेक्ट विकल्प था। हालांकि, अब इस रिचार्ज को केवल एयरटेल थैंक्स ऐप और एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट से ही किया जा सकेगा।
जो लोग फोनपे या पेटीएम से रिचार्ज करना पसंद करते हैं, उन्हें अब ₹219 का प्लान लेना होगा, जिसमें थोड़े ज्यादा डेटा के साथ वही बेसिक सुविधाएं मिलेंगी। ₹199 वाला प्लान इसलिए लोकप्रिय था क्योंकि वह कम डेटा यूज करने वाले ग्राहकों को सस्ती दर पर कॉलिंग सुविधा देता था।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
एयरटेल के पास कई अन्य किफायती प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध हैं, लेकिन ₹199 वाला रिचार्ज जो संतुलित डेटा और कॉलिंग ऑफर करता था, अब सीमित माध्यमों तक सिमट गया है। ऐसे में यूजर्स को या तो प्लेटफॉर्म बदलना होगा या फिर थोड़ी अतिरिक्त राशि खर्च करनी होगी।