Samsung Galaxy S25 Edge में क्या होगे खास फीचर्स। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: सैमसंग के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge की लॉन्चिंग को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। पहले इस फ्लैगशिप फोन को अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसे 13 मई 2025 तक के लिए टाल दिया गया है। लीक रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स और कीमत को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि यह डिवाइस Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के बराबर दमदार होगा।
यूरोपियन ई-कॉमर्स साइट Zenetti Shop के अनुसार, Galaxy S25 Edge की शुरुआती कीमत EUR 1,361 (लगभग ₹1,27,900) हो सकती है। यह फोन 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत EUR 1,484 (लगभग ₹1,39,800) तक जा सकती है, जो कि iPhone 16 और iPhone 16 Pro से अधिक हो सकती है।
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,380 (लगभग ₹1,28,200) हो सकती है, जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,490 (लगभग ₹1,40,000) रहने की संभावना है। भारतीय बाजार में यह कीमत कुछ हद तक कम हो सकती है।
Galaxy S25 Edge में 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी सेंसर होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा, जो इस सीरीज़ के बाकी मॉडलों के साथ भी समान रहेगा।
फोन में 12GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। खास बात यह है कि यह सैमसंग का अब तक का सबसे स्लिम फोन होगा, जिसकी मोटाई केवल 5.8mm होगी।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Galaxy S25 Edge में 3,900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन OneUI 7 पर आधारित Android 15 पर चलेगा, जिससे यूज़र एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा।