Samsung Galaxy F06 5G कब होगा लॉन्च क्या होगे फीचर्स। (सौ. Samsung)
नवभारत टेक डेस्क: सैमसंग (Samsung) भारतीय बाजार में एक और किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह नया डिवाइस Samsung Galaxy F06 5G होगा, जिसे 12 फरवरी को पेश किया जाएगा। Flipkart पर लिस्ट हुई डिटेल्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा।
Flipkart लिस्टिंग में इस फोन की कीमत ₹9,XXX बताई गई है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि यह 10 हजार रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, यह कीमत इफेक्टिव प्राइस होगी या वास्तविक MRP, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है।
अगर इसकी डिजाइन की तुलना Samsung Galaxy F05 5G से करें, तो यह बिल्कुल अलग नजर आता है। यह स्मार्टफोन Galaxy A-Series और Galaxy S-Series की झलक देता है। इसमें लाइट ब्लू बैक पैनल के साथ कैप्सूल शेप का रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। वहीं, सेल्फी कैमरे के लिए नॉच डिजाइन मिलेगा।
Samsung ने इस स्मार्टफोन के लिए एक खास लैंडिंग पेज तैयार किया है, जिसमें इसके मुख्य फीचर्स का खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में—
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Samsung Galaxy F06 5G अपने दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के कारण भारत में बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस फोन की बिक्री Flipkart पर शुरू होगी, जहां इसके बारे में और अधिक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।